किन्नर-कैलाश यात्रा स्थगित, एक श्रद्धालु की मौत:कुल्लू में बादल फटा, 3 दुकानें बहीं; लैंडस्लाइड से मंत्रियों के आवास को खतरा
1 day ago

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू, मंडी और शिमला में बीती रात से जारी बारिश के कारण भारी नुकसान हुआ है। किन्नौर में किन्नर कैलाश यात्रा पर गए एक श्रद्धालु की पत्थर लगने से मौत हो गई। वहीं किन्नर कैलाश यात्रा को 11 दिन पहले ही स्थगित कर दिया गया है। मृतक श्रद्धालु की पहचान गौरव गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के तौर पर हुई है। वहीं कुल्लू की लग वैली में रात 1 बजे बादल फटने से 3 दुकानें बह गईं। इसका पानी जब कुल्लू बाजार पहुंचा तो सरवरी नदी ने तबाही मचाई। भूतनाथ के पास सड़क क्षतिग्रस्त हो गई। शिमला के कोटखाई के खल्टूनाला के साथ चमेरा-वेलठ जीरो पॉइंट पर आज दिन में पूरा पहाड़ सड़क पर आ गया। इससे उबादेश क्षेत्र का कोटखाई से संपर्क कट गया है। शिमला के रामचंद्रा चौक के पास भी तीन सरकारी आवास लैंडस्लाइड की चपेट में आ गए। इसके बाद प्रशासन ने रात में 35 से 40 लोगों को सुरक्षित दूसरी जगह पहुंचाया। छोटा शिमला के रिजेंसी होटल के पास देवदार का बड़ा पेड़ घर की छत पर गिर गया। रामचंद्र चौक में लैंडस्लाइड से मंत्रियों के आवास भी खतरे की जद में आ गए है। जिस जगह लैंडस्लाइड हुआ, उसके ठीक नीचे मंत्री राजेश धर्माणी, सीएम के आईटी सलाहाकार गोकुल बुटेल का सरकारी आवास है। बारिश का दौर नहीं थमा तो दूसरे मंत्रियों के आवास पर भी संकट मंडरा सकता है। मौसम से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स पढ़ने के लिए ब्लॉग से गुजर जाइए...
Click here to
Read more