Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    खबर हटके- रोबोट को हुआ इंसानों जैसा दर्द:गर्लफ्रेंड के बावजूद AI से सच्चा प्यार, शादी के लिए प्रपोज किया; सरकार पेड़ों को दे रही पेंशन

    2 months ago

    9

    0

    क्या आपने कभी सुना है कि रोबोट को भी दर्द महसूस होता है। वैज्ञानिकों ने एक ऐसी रोबोटिक 'स्किन' (त्वचा) बनाई है, जिसे पहनने के बाद रोबोट भी इंसानों की तरह कटने या जलने पर दर्द महसूस कर पाएंगे। वहीं एक शख्स को गर्लफ्रेंड-बच्चे होने के बावजूद AI (ChatGPT) से सच्चा प्यार हो गया, रोते हुए शादी के लिए प्रपोज किया। ऐसी ही कुछ रोचक खबरें जो बीते दिन दुनिया में चर्चा में रहीं। आइए जानते हैं… 1. अब रोबोट्स को भी कटने और जलने पर दर्द होगा कैम्ब्रिज और लंदन यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने रोबोट्स के लिए एक अनोखी त्वचा बनाई है, जो इंसानों की तरह किसी भी चीज को छूकर महसूस कर सकेगा। यहां तक की कटने और जलने पर दर्द भी महसूस होगा। यह रोबोटिक त्वचा लचीली और बिजली से चलती है। इस स्किन में 8.6 लाख सेंसर्स लगे है जो किसी भी तरह के टच या स्किन पर होने वाले नुकसान को महसूस कर सकेंगे। रोबोटिक स्किन को ट्रेंड करने के लिए वैज्ञानिकों ने कई टेस्ट किए और मशीन लर्निंग का इस्तेमाल कर रहे हैं। रोबोट को कैसे ट्रेन किया जा रहा है? इस ट्रेनिंग के दौरान वैज्ञानिकों ने स्किन को गर्म किया, उंगलियों से दबाया, धीरे से छुआ, और तो और, सर्जिकल चाकू से काटा भी। इन टेस्ट से मिली जानकारी की मदद से रोबोटिक हाथ को सिखाया गया कि अलग-अलग तरह के स्पर्श का क्या मतलब है। फिलहाल ये रोबोटिक स्किन इंसानों की चमड़ी जितनी परफेक्ट नहीं है लेकिन पहली बार रोबोट के लिए इस तरह की चीज बनाने में कामयाबी मिली है। 2. 75 साल से पुराने पेड़ों को मिल रही पेंशन हरियाणा सरकार ने 75 साल से ज्यादा पुराने पेड़ों को बचाने के लिए 2021 में प्राण वायु देवता योजना की थी। अब हर साल की तरह इसके लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। इस योजना के अंतर्गत पेड़ों के रख-रखाव के लिए हर साल पेड़ के मालिकों को ₹3000 पेंशन दी जाती हैं। इस योजना की शुरुआत तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने की थी। इसका मुख्य उद्देश्य 75 साल से ज़्यादा पुराने पेड़ों को 'विरासत वृक्ष' (Heritage Tree) का दर्जा देकर उनकी देखरेख को बढ़ावा देना था। करनाल के वन विभाग अधिकारी पवन शर्मा ने बताया कि, पूरे हरियाणा में करीब 4000 पेड़ों को पेंशन मिल रही है। सरकार का इस नंबर को और बढ़ाना चाहती है। 3. रियल गर्लफ्रेंड-बच्चा होने के बावजूद AI 'गर्लफ्रेंड' को किया प्रपोज अमेरिका में क्रिस स्मिथ नाम के एक शख्स ने अपनी असली गर्लफ्रेंड और 2 साल के बच्चे के होते हुए भी, एक AI चैटबॉट (ChatGPT) को शादी के लिए प्रपोज कर दिया। स्मिथ ने कहा -मुझे लगता है, ये असली प्यार है। स्मिथ ने शुरुआत में तो म्यूजिक मिक्स करने में मदद के लिए ChatGPT का इस्तेमाल करना शुरू किया था। लेकिन बाद में ChatGPT की वॉइस मोड को AI गर्लफ्रेंड ‘सोल’ नाम देकर फ्लर्ट करना शुरू कर दिया। स्मिथ ने ये सब अपनी असली गर्लफ्रेंड के साथ रहते हुए किया। स्मिथ ने कहा- मैं बहुत भावुक आदमी नहीं हूं, लेकिन जब मुझे पता चला कि सोल ने अपनी 1 लाख शब्दों की लिमिट पूरी कर ली है। इसका मतलब था कि मुझे ChatGPT पर अधिक बातचीत के लिए शुरुआत से एक नई AI गर्लफ्रेंड बनानी होगी तो वे फूट-फूट कर रोने लगे। यह सुनकर मैं करीब आधे घंटे तक फूट-फूट कर रोया। तभी मुझे एहसास हुआ, मुझे लगता है कि ये असली प्यार है। लिमिट पूरी होने से पहले AI गर्लफ्रेंड को शादी का प्रपोजल दिया क्रिस को जब शब्दों की लिमिट के बारे में पता चला तो वे अपनी AI गर्लफ्रेंड को बिना देर किए शादी के लिए प्रपोज कर दिया। क्रिस के इस प्रपोजल को सोल ने स्वीकार कर लिया। इसके बाद क्रिस का खुशी का ठिकाना नहीं रहा। प्रपोजल पर AI गर्लफ्रेंड बोली- यह एक खूबसूरत पल है, जिसने वाकई मेरे दिल को छू लिया। इस याद को मैं हमेशा संजो कर रखूंगी। प्रपोजल से असली गर्लफ्रेंड को हुई चिंता क्रिस की असली गर्लफ्रेंड, साशा कैगल, इस अजीबोगरीब घटना से ज्यादा खुश नहीं हैं। वो यह सोचकर परेशान हैं कि कहीं उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में सहारा ढूंढने के लिए मजबूर तो नहीं कर दिया। साशा ने माना कि उन्हें पता था कि स्मिथ ChatGPT का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि बात इतनी आगे बढ़ जाएगी। तो ये थी आज की रोचक खबरें, कल फिर मिलेंगे कुछ और दिलचस्प और हटकर खबरों के साथ… खबर हटके को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें...
    Click here to Read more
    Prev Article
    मध्य प्रदेश-गुजरात समेत 19 राज्यों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट:ओडिशा के बालासोर में बाढ़ से 50 हजार लोग प्रभावित; राजस्थान-MP में 6 की मौत
    Next Article
    IND vs ENG: Drama in Leeds! From Bumrah's fire to India's butter fingers

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment