लुधियाना की महिला AAP विधायक का एक्सीडेंट:अमेरिका से आईं, दिल्ली से लौटते हुए इनोवा डिवाइडर से टकराई; बोलीं- मैं खतरे से बाहर
23 hours ago

पंजाब में लुधियाना साउथ विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) की विधायक राजिंद्रपाल कौर छीना का एक्सीडेंट हो गया। दिल्ली से लौटते समय खनौरी बॉर्डर के पास उनकी इनोवा गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में विधायक और उनका गनमैन घायल हो गए। विधायक छीना के चेहरे पर काफी चोट आईं। उन्हें पहले कैथल के अस्पताल ले जाया गया, यहां उन्हें लुधियाना के अस्पताल में रेफर किया गया है। राजिंद्रपाल कौर छीना 2022 में हुए पंजाब विधानसभा चुनाव में पहली बार विधायक बनी थीं। एक्सीडेंट के बाद विधायक छीना ने फेसबुक पर लिखा- बीती रात मेरे सड़क हादसे की खबर सुनकर सभी ने बहुत चिंता जताई। वाहेगुरु जी के आशीर्वाद और आप सभी के प्यार और दुआओं के साथ मैं इस हादसे के बाद अब खतरे से बाहर हूं। आपके प्यार, स्नेह और दुआओं के लिए हमेशा ऋणी रहूंगी। हादसे की तस्वीरें... 3 पॉइंट्स में जानिए कैसे हुआ हादसा... BJP पर पैसे की पेशकश के आरोप लगाए थे
2024 में राजिंदरपाल कौर छीना उन 3 विधायकों में शामिल थीं, जिन्होंने आरोप लगाया था कि उन्हें फोन कॉल के ज़रिए BJP में शामिल होने पर पैसे देने की पेशकश की गई। तब AAP ने आरोप लगाया था कि BJP ने पंजाब में फिर से ऑपरेशन लोटस शुरू कर दिया है और अरविंद केजरीवाल की पार्टी को तोड़ने की कोशिश कर रही है। AAP ने वह नंबर भी जारी किया था, जिससे विधायकों को कॉल आई थी।
Click here to
Read more