उफनते नाले में बहा व्यक्ति, मौत:शिमला के सर्कुलर रोड पर गिरे पेड़, पठानकोट-चंबा-भरमौर NH छोटे वाहनों को वन-वे बहाल
1 day ago

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सराज में एक व्यक्ति अस्थाई पुल पार करते समय उफनते नाले में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने शव को नाले से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। बीते 30 जून की रात बादल फटने के कारण यहां का पुल बह गया था। इसके बाद से लोग रोजाना अस्थाई पुल से उफनते नाले को पार करते समय अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। शिमला के कार्ट रोड पर आज (13 अगस्त) सुबह करीब 6:30 बजे दो देवदार के पेड़ गिर गए। इसके कारण टॉलेंड में करीब दो घंटे तक यातायात बाधित रहा। अब पेड़ काटकर हटाने के बाद ट्रैफिक बहाल कर दिया गया है। वहीं मंगलवार सुबह सड़क धंसने से क्षतिग्रस्त पंजाब और हिमाचल को जोड़ने वाला पठानकोट-चंबा-भरमौर NH 30 घंटे बाद भी पूरी तरह बहाल नहीं हो पाया है। हालांकि दुनेरा के पास सड़क को अभी छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है। मौसम से जुड़े पल-पल के अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए...
Click here to
Read more