मनीषा डेथ मिस्ट्री, CBI जांच कराएगी सरकार:तीसरी बार AIIMS से पोस्टमॉर्टम होगा; शव से नए सैंपल लिए जाएंगे; रास्ते खुलवाने को JCB मंगाई
21 hours ago

हरियाणा के भिवानी की लेडी टीचर मनीषा की मौत की CBI जांच होगी। CM नायब सैनी ने कहा कि हम परिवार की मांग पर जांच को CBI को सौंपा जा रहा है। इसके अलावा प्रशासन ने यह मांग भी मान ली कि मनीषा का दिल्ली एम्स (AIIMS) में तीसरी बार पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। हालांकि ग्रामीण अड़ गए कि पहले पहले एम्स के डॉक्टर मनीषा के शव से सैंपल लें, उसके बाद ही डेडबॉडी को अस्पताल से उठाकर अंतिम संस्कार किया जाएगा। इसके बाद गांव में मौजूद किसान नेता सुरेश कौथ ने इसकी पुष्टि की कि प्रशासन मनीषा के शव के दोबारा सैंपल लेगा। इस बारे में उन्हें लोहारू SDM का फोन आया है। इससे पहले भिवानी के सरकारी अस्पताल और रोहतक PGI में मनीषा का पोस्टमॉर्टम हो चुका है। जिसमें हत्या की संभावना से इनकार करते हुए इसे सुसाइड करार दिया गया है। मनीषा के पिता संजय ने कहा- सरकार CBI को जांच सौंपने और AIIMS से पोस्टमॉर्टम के सबूत दे दे तो हम धरना खत्म कर देंगे। मुझ पर किसी तरह का दबाव नहीं है। फिलहाल गांव में लोग धरने पर बैठे हुए हैं। प्रशासन मनीषा का जबरन संस्कार न कर दे, इसलिए गांव में घुसने के सभी रास्ते ईंट-पत्थर और पेड़ लगाकर बंद किए गए हैं। गांव में युवाओं और बुजुर्गों के साथ महिलाएं भी डंडा लेकर पहरा दे रही हैं। गांव के अंदरूनी रास्तों से लेकर श्मशान तक ठीकरी पहरा लगाया गया है। हालात बिगड़ने की आशंका से पुलिस भी हाईअलर्ट पर है। भिवानी और चरखी दादरी में 21 अगस्त सुबह 11 बजे तक इंटरनेट बंद है। गांव से 5 किमी दूर दंगा रोकू वाहन, रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) और 3 जिलों की पुलिस फोर्स तैनात है। ग्रामीणों के बंद किए रास्तों को साफ करने के लिए जेसीबी मंगा ली गई है। इससे पहले प्रशासन ने सोमवार देर रात मनीषा के पिता को अंतिम संस्कार के लिए राजी कर लिया था। मगर, मंगलवार को इसका पता चलने पर ग्रामीण भड़क उठे। उन्होंने ऐलान कर दिया कि गांव में अंतिम संस्कार नहीं होने देंगे। इसके बाद पुलिस-प्रशासन पीछे हट गया। ग्रामीणों ने संघर्ष के लिए नई गांव कमेटी बनाते हुए आज (20 अगस्त) से पक्के मोर्चे का ऐलान कर दिया। इस मामले की पल-पल के अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए...
Click here to
Read more