मनीषा का अंतिम संस्कार आज संभव:भिवानी में देर रात प्रशासन और कमेटी में सहमति बनी; परिजन बोले- पुलिस जबरन सुसाइड दिखाना चाहती है
9 hours ago

हरियाणा में भिवानी की लेडी टीचर मनीषा की मौत के मामले में अब नया मोड आ गया है, सोमवार देर रात प्रशासन की कमेटी और परिवार की कई घंटे चली बैठक के बाद मनीषा के परिजन अंतिम संस्कार करने के लिए तैयार हो गए हैं। साथ ही धरना स्थगित करने का भी फैसला लिया गया है। बैठक में अधिकारियों ने परिवार और कमेटी को जांच रिपोर्ट और मेडिकल सैंपल की जानकारी दी। इसके बाद तय हुआ कि मनीषा का अंतिम संस्कार मंगलवार को किया जाएगा। हालांकि, इस मीटिंग के बाद धरने पर बैठे एक ग्रामीण ने कहा कि कमेटी पर दबाव बनाया गया है जिस कारण ये फैसला हुआ है। इससे पहले मेडिकल रिपोर्ट में मौत की वजह कीटनाशक पीना बताई गई थी। रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं हुई, क्योंकि कोई सीमन नहीं मिला। गले और आंखों के निशान जानवरों के नोचने से हुए बताए गए हैं। हालांकि पुलिस की इस रिपोर्ट पर परिवार ने भरोसा नहीं जताया। उनका आरोप है कि पुलिस मामले को आत्महत्या बताकर दबाना चाहती है। दादा रामकिशन ने कहा कि पोती की हत्या हुई है और अगर यह आत्महत्या है तो साबित किया जाए। मनीषा की मां ने भी इंसाफ की मांग की है। जानिए, केस में सोमवार को दिनभर क्या हुआ... ग्रामीण और परिजन धरने पर रहे
मृतका मनीषा के परिजन और ग्रामीण 14 अगस्त से डिगावा मंडी में धरने पर बैठे हैं। सोमवार को भी यह धरना जारी रहा। पुलिस की कार्यप्रणाली से गुस्साए लोगों ने सुबह दिल्ली-पिलानी हाईवे जाम किया। हालांकि, आधे घंटे में ही पुलिस ने इसे खुलवा दिया । इसके बाद जब पुलिस ने मनीषा का सुसाइड नोट मिलने का दावा किया तो लोग फिर से भड़क गए और दोबारा रोड जाम कर दिया। लोगों का कहना था कि उन्हें पुलिस की सुसाइड थ्योरी पर भरोसा नहीं है। पुलिस मर्डर केस को सुसाइड दिखाना चाह रही है। आक्रोशित भीड़ का एक ही सवाल था कि पुलिस अब सुसाइड नोट सामने आने की बात कह रही है। यदि सुसाइड नोट मनीषा के शव के पास मिला था, तो पुलिस ने इसे अब तक छिपाया क्यों? इसे लेकर भिवानी के अलावा, हिसार, जींद, रोहतक, आदि में रोष रैली और कैंडल मार्च निकाले गए। पुलिस को सुसाइड नोट मिला, मेडिकल रिपोर्ट भी आई
पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें मनीषा का कोई नाम या हस्ताक्षर नहीं थे। उसे पुलिस ने जांच के लिए भेजा। वहीं, शाम तक पुलिस को रोहतक पीजीआई की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी मिल गई। इसके आधार पर पुलिस ने दावा किया कि मनीषा की मौत की वजह कीटनाशक का सेवन है। उसकी बॉडी से कीड़े मारने वाली दवा मिली है। भिवानी के SP सुमित कुमार ने बताया- हमें मनीषा की मेडिकल रिपोर्ट मिल गई है। बॉडी से किसी तरह का सीमन नहीं मिला, जिससे साफ है कि उसके साथ रेप नहीं हुआ। मनीषा के चेहरे पर किसी तरह का एसिड या केमिकल भी नहीं मिला। खुले में पड़ी बॉडी की आंख और गर्दन जानवरों ने नोच रखी थी। सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग भी मनीषा की लिखावट से मैच हो गई है। देर रात तक चली बैठक में मानें परिजन
सोमवार रात करीब 10 बजे प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ढिगावा मंडी पहुंची। मनीषा के परिजनों से बातचीत की गई। मेडिकल जांच और सैंपल की जानकारी दी गई। बैठक रात 12:30 बजे तक चली। लंबी बातचीत के बाद परिजन अंतिम संस्कार करने को तैयार हो गए। तय हुआ कि मनीषा का अंतिम संस्कार मंगलवार को किया जाएगा। बैठक में एसडीएम मनोज दलाल, डीएसपी संजीव कुमार, सरपंच संजीत, पिता संजय, किसान नेता रवि आजाद और कपूर सिंह मौजूद रहे। मनीषा के दादा ने घटना वाले दिन की कहानी बताई
मनीषा के किसी परिजन ने सोमवार को पहली बार सामने आकर मीडिया से बात की। दादा रामकिशन ने बताया कि मनीषा 11 अगस्त को सुबह साढ़े 7 बजे स्कूल में पढ़ाने गई थी। वह रोजाना साढ़े 3 बजे बस से आ जाती थी, लेकिन उस दिन नहीं आई। उसने बस के ड्राइवर से कहा था कि वह लेट आएगी। रामकिशन ने बताया कि मनीषा का 6 बजकर 27 मिनट पर उसके पिता संजय के पास फोन आया, लेकिन बात नहीं हो पाई। इसके बाद बैककॉल की तो फोन नहीं लगा। इसके बाद अनहोनी का शक हुआ पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। उल्टा यह कहा गया कि लड़की है, भाग गई होगी। पुलिस ने CCTV कैमरे तक चेक नहीं किए थे। रामकिशन ने कहा कि यह हत्या है। पुलिस इसे आत्महत्या साबित करने पर तुली है। ॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰ ये खबरें भी पढ़ें... भिवानी पुलिस को मनीषा की मेडिकल रिपोर्ट मिली:SP बोले- बॉडी में कीड़े मारने की दवा, सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग मैच, रेप नहीं हुआ भिवानी की लेडी टीचर मनीषा की मेडिकल रिपोर्ट पुलिस को मिल गई है। 19 साल की मनीषा 11 अगस्त को गायब हो गई थी और 13 अगस्त को उसकी लाश खेतों से मिली। पुलिस के मुताबिक, मेडिकल रिपोर्ट में मनीषा की मौत की वजह कीटनाशक का सेवन बताया गया। उसकी बॉडी से कीड़े मारने वाली दवा मिली है। पूरी खबर पढ़ें... भिवानी मनीषा केस, दिन भर चलता रहा बवाल:लोग बोले- खुदकुशी थ्योरी झूठी, पुलिस पर विश्वास नहीं; स्टूडेंट-टीचर्स ने कैंडल मार्च निकाला हरियाणा के भिवानी में लेडी टीचर मनीषा की 13 अगस्त को लाश मिलने के बाद से लोगों का गुस्सा पांचवें दिन भी नहीं थमा। पुलिस की कार्यप्रणाली से गुस्साए लोगों ने भिवानी में दिल्ली-पिलानी नेशनल हाईवे जाम कर दिया। लोगों ने पुलिस की उस थ्योरी को झूठा बताया, जिसमें सुसाइड वाली बात कही गई थी। पूरी खबर पढ़ें... मनीषा के दादा बोले- मिसकॉल से अनहोनी का आभास हुआ:कहा- पोती ने बस ड्राइवर को लेट आने का बताया था; मां बोलीं- न्याय मिलना चाहिए हरियाणा के भिवानी की टीचर मनीषा मर्डर मिस्ट्री मामले में परिवार वाले पहली बार मीडिया के सामने आए। उन्होंने 11 अगस्त की सुबह मनीषा के घर से जाने से लेकर 13 अगस्त को शव मिलने तक की पूरी कहानी बताई। दैनिक भास्कर से बातचीत में दादा रामकिशन ने कहानी को कड़ी दर कड़ी जोड़ते हुए तमाम सवालों के जवाब दिए। पूरी खबर पढ़ें...
Click here to
Read more