MP-MLA कोर्ट से राहुल गांधी को मिली जमानत:अदालत से कहा - मैंने नहीं दिया कोई बयान, अब शुरू होगी गवाही की प्रक्रिया
4 days ago

कांग्रेस नेता और संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी चाईबासा के MP-MLA कोर्ट पहुंचे। अदालत में वे लगभग 20 मिनट रहे। सुप्रियो तिग्गा की बेंच में सुनवाई हुई। जहां अदालत में उनसे पूछा गया कि क्या आपने गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया है। जहां उन्होंने कहा कि मैंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया। अदालत ने बयान लेने के बाद राहुल गांधी को जमानत ने दी। अब इस याचिका पर गवाही चलेगी। आपत्तिजनक मामले में भाजपा नेता प्रताप कटियार की ओर से याचिका दायर की गई है। याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि अब इस मामले में गवाही की प्रक्रिया चलेगी। अदालत में की कार्यवाही पूरी होने के बाद राहुल गांधी सीधा टाटा कॉलेज मैदान पहुंचे और दिल्ली के लिए उड़ान भरी। यह मामला वर्ष 2018 का है, जब राहुल गांधी ने चाईबासा में एक चुनावी रैली के दौरान भाजपा नेताओं के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस मामले की सुनवाई विशेष एमपी-एमएलए अदालत में हो रही है। पहले 26 जून को हाजिर होना था राहुल गांधी ने 2 जून को विशेष अदालत के समन आदेश को चुनौती देते हुए झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट ने उन्हें 26 जून को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया था, लेकिन उनके अधिवक्ता ने अदालत को सूचित किया कि राहुल गांधी निर्धारित तिथि को उपस्थित नहीं हो सकेंगे। इसके बाद उनकी ओर से कोर्ट से 6 जून के बाद की कोई नई तारीख निर्धारित करने का अनुरोध किया गया। अदालत ने इस अनुरोध को स्वीकार करते हुए अब 6 अगस्त को पेश होने का अंतिम अवसर दिया है। जमानती वारंट पर भी नहीं हुए पेश, पहुंचे थे हाईकोर्ट इस मामले में लंबे समय से सुनवाई चल रही है। 20 फरवरी 2020 को झारखंड हाईकोर्ट ने आदेश दिया था। हाईकोर्ट के आदेश पर चाईबासा एमपी-एमएलए कोर्ट से इस केस को रांची के एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में ट्रांसफर किया गया। एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट ने इसी साल राहुल गांधी को समन भेजा, लेकिन वे कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए। फिर उन्हें स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट से जमानती वारंट जारी किया गया। इसमें भी वह अदालत में पेश नहीं हुए, इसके बदले उनके वकील ने झारखंड हाईकोर्ट में वारंट रोकने के लिए अर्जी दायर की, जिसे कोर्ट ने डिस्पोजल कर दिया था। 2014 से 2022 तक राहुल पर दर्ज हुए मानहानि केस...
Click here to
Read more