ओवैसी ने पाकिस्तानी PM-आर्मी चीफ को स्टूपिड जोकर कहा:बोले- उनके पास अक्ल नहीं, चीनी मिलिट्री ड्रिल की फोटो दिखाकर अपनी जीत का दावा कर रहे
2 months ago

दुनिया भर में ऑपरेशन सिंदूर और आतंकवादी के खिलाफ भारत का पक्ष रखने गए डेलिगेशन में शामिल AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और आर्मी चीफ असीम मुनीर को स्टूपिड जोकर कहा है। कुवैत में भारतीय प्रवासियों के साथ बातचीत के दौरान, ओवैसी ने मंगलवार को कहा, 'पाकिस्तानी आर्मी चीफ ने 24 मई को पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ को एक फोटो भेंट की और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के खिलाफ जीत का दावा किया। वो फोटो 2019 में चीनी मिलिट्री ड्रिल की थी। ये स्टूपिड जोकर भारत के साथ कॉम्पिटिशन करना चाहते हैं। नकल करने के लिए अकल चाहिए। इन नालायकों के पास तो अक्ल भी नहीं है।' दरअसल, पूरा विवाद 24 मई को पाकिस्तान सरकार की तरफ से होस्ट किए एक डिनर पार्टी के बाद शुरू हुआ। इस पार्टी में आर्मी चीफ ने 'बनयान-उन-मर्सूस' की सफलता बताते हुए पाक पीएम शहबाज शरीफ को एक पेटिंग गिफ्ट की। इस पेंटिंग में आर्टिलरी फायर होते हुए दिख रही है। दावा किया गया कि यह भारत के खिलाफ की गई सैन्य कार्रवाई की पेंटिंग है। इस पेटिंग और इससे जुड़ी खबर को पाकिस्तान की मेनस्ट्रीम मीडिया ने पब्लिश किया। हालांकि, सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने पाकिस्तानी पीएम को जो पेंटिंग गिफ्ट की है, उसकी रियल फोटो चीन की डिफेंस वेबसाइट पर साल 2019 से मौजूद है। इसे एडिट कर पेंटिंग बनाई गई। पूरे मामले पर भास्कर की फैक्ट चेक की खबर यहां पढ़ें... भारत-पाकिस्तान विवाद और ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े अपडेट पढ़ने के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए...
Click here to
Read more