पीएम मोदी की अहमदाबाद में जनसभा:₹5477 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और उद्धाटन करेंगे, 3 किमी रोड शो किया
1 day ago

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के गुजरात दौरे पर सोमवार को अहमदाबाद पहुंचे। खोडलधाम ग्राउंड में पीएम की जनसभा हो रही है। इसमें मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, राज्यपाल देवव्रत आचार्य समेत कई नेता पहुंचे हैं। इससे पहले पीएम मोदी ने अहमदाबाद एयरपोर्ट से निकलने के बाद नरोडा से निकोल तक करीब 3 किमी लंबा रोड शो किया। रोड शो के लिए सड़क के दोनों ओर 12 मंच बनाए गए हैं। मंचों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। पीएम ₹5477 करोड़ के विकास कार्यों की शुरुआत होगी पीएम करीब 6 बजे खोडलधाम मैदान में अहमदाबाद, मेहसाणा और गांधीनगर के रेलवे, शहरी विकास, सड़क निर्माण और राजस्व समेत विभागों की 5477 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। साथ ही साबरमती से कटोसन रोड ट्रेन और कार लोडेड ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद खोडलधाम मैदान में करीब 1 लाख लोगों को संबोधित करेंगे। पीएम के अहमदाबाद दौरे की 2 तस्वीरें... पीएम मोदी के गुजरात दौरे की पल-पल की अपडेट्स के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए...
Click here to
Read more