पहलगाम हमला- अब हरियाणा के भाजपा सांसद का विवादित बयान:बोले- सुहाग खोने वाली महिलाओं में वीरांगनाओं जैसा जोश नहीं था, इसलिए 26 लोग मरे
2 months ago

पहलगाम आतंकी हमले पर अब हरियाणा से BJP के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अपना सुहाग खोने वाली महिलाओं में वीरांगना का भाव व जोश नहीं था, इसलिए 26 लोग गोली का शिकार बने। सांसद ने कहा कि पर्यटक हाथ जोड़कर मारे गए। अगर PM की योजना के तहत ट्रेनिंग लेते और सामना करते तो इतनी मौतें नहीं होतीं। वे शनिवार को भिवानी के पंचायत भवन में आयोजित अहिल्याबाई होल्कर त्रिशताब्दी स्मृति अभियान जिला संगोष्ठी कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। जांगड़ा ने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं में वीरता की भावना पैदा करने के लिए एक बहुत बड़ी योजना (अग्निवीर) चलाई। पहलगाम हमले के बाद पूरा देश महसूस कर रहा है कि अगर मोदी देश के युवाओं को जो ट्रेनिंग देना चाहते हैं, वह ट्रेनिंग यात्रियों के पास होती तो 3 आतंकवादी 26 लोगों को नहीं मार पाते। अगर यात्रियों के हाथ में लाठी, डंडा कुछ भी होता और वे चारों तरफ से आतंकवादियों की तरफ दौड़ते, तो मैं दावा करता हूं कि शायद 5 या 6 लोगों की ही जान जाती, लेकिन तीनों आतंकवादी भी मारे जाते। पहलगाम की बायसरन घाटी में 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने 26 टूरिस्ट की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बदले में भारतीय सेना ने 7 मई को पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी। ऑपरेशन सिंदूर पर 3 और नेताओं के विवादित बयान... MP के मंत्री विजय शाह बोले- जिन्होंने बहनों का सिंदूर उजाड़ा, उन्हीं की बहन को भेजकर ऐसी-तैसी कराई मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह ने 11 मई को इंदौर के महू के रायकुंडा गांव में आयोजित हलमा कार्यक्रम में भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक बयान दिया है। शाह ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा था- 'उन्होंने कपड़े उतार-उतार कर हमारे हिंदुओं को मारा और मोदी जी ने उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करा दी। पूरी खबर पढ़ें... सपा नेता रामगोपाल यादव बोले- विंग कमांडर व्योमिका हरियाणा की जाटव यूपी के मुरादाबाद में 15 मई को सपा नेता रामगोपाल यादव ने विंग कमांडर व्योमिका सिंह के लिए जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया। कहा था- व्योमिका हरियाणा की जाटव हैं..., *** हैं। लेकिन भाजपा ने उन्हें राजपूत समझकर व्योमिका के बारे में कुछ नहीं कहा, जबकि मुसलमान होने पर भाजपा के मध्य प्रदेश के मंत्री ने कर्नल सोफिया कुरैशी को गाली दी। पूरी खबर पढ़ें... एमपी के डिप्टी-सीएम जगदीश देवड़ा बोले-सेना प्रधानमंत्री के चरणों में नतमस्तक एमपी के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा देवड़ा ने 16 मई को जबलपुर में कहा, प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देना चाहेंगे...और पूरा देश, देश की वो सेना, वो सैनिक...उनके चरणों में नतमस्तक है। वे यहां सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। पूरी खबर पढ़ें...
Click here to
Read more