पंजाब LPG टैंकर में ब्लास्ट से अब तक 5 मौतें:30 झुलसे, 35 घर-दुकानें भी जलीं, लोग बोले- ऐसा लगा जैसे पाकिस्तान ने हमला किया
1 day ago

पंजाब के होशियारपुर में सब्जी से भरी पिकअप की टक्कर से LPG टैंकर में हुए ब्लास्ट में अब तक एक महिला समेत 5 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्लास्ट के बाद करीब 200 मीटर के दायरे में आती लगभग 25 दुकानों और 10 घरों को नुकसान हुआ। कई घरों की छतें गिर गईं। चपेट में आकर झुलसे करीब 30 लोगों का उपचार जारी है। जिस पिकअप की टैंकर के नोजल से टक्कर हुई, उसके ड्राइवर का अभी कुछ पता नहीं चल पाया है। जबकि, टैंकर ड्राइवर की मौत हो गई। CM भगवंत मान ने मरने वालों के परिवार को 2-2 लाख का मुआवजा और घायलों के मुफ्त इलाज का ऐलान किया। इस घटना से ब्लॉक हुआ जालंधर-होशियारपुर हाईवे करीब 14 घंटे बाद बहाल कराया गया। घायलों ने बताया है कि यह धमाका इतना जबरदस्त था कि लोगों को लगा जैसे पाकिस्तान ने मिसाइलें दाग दी हों। उन्हें संभलने का मौका तक नहीं मिला। वहीं, अब तक यह साफ नहीं हो सका है किय यह टैंकर आखिर यहां कर क्या रहा था। लोगों का आरोप है कि गैस की कालाबाजारी के लिए अक्सर टैंकर इस इलाके में आते हैं। जबकि, पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है। घर के अंदर सोती महिला, छत पर सोते बुजुर्ग की मौत
इस ब्लास्ट में जिन 5 लोगों की मौत हुई है, उनमें रामपुर गांव के निवासी बुजुर्ग बलवंत वर्मा शामिल हैं। वह मेडिकल स्टोर की छत पर सो रहे थे। स्टोर में लगी आग से झुलसकर उनकी मौत हो गई। इसी तरह घटनास्थल से करीब 35 मीटर दूरी पर एक घर में सो रही महिला की भी झुलसकर मौत हो गई। ब्लास्ट के बाद गैस के रिसाव के साथ आग फैली तो लोगों के छतों पर रखा सारा सामान भी जल गया। पुलिस की बैरिकेडिंग भी पूरी तरह से जल गई। धमाका सुन लोग बोले- ऐसा लगा जैसे पाकिस्तान ने हमला किया, एयरफोर्स भी आई
यह धमाका शुक्रवार की रात करीब 10 बजे गांव मंडियाला में हुआ। धमाके की आवाज सुनकर लोगों को लगा कि पाकिस्तान ने मिसाइल दाग दी है। घटना का पता चलने पर एयरफोर्स की टीम भी मौके पर आईं। SP बोले- केस दर्ज किया, जांच कर रहे
होशियारपुर के SP मेजर सिंह ने कहा कि हादसे को लेकर FIR दर्ज कर ली गई है। लोगों का आरोप है कि गैरकानूनी तरीके से गैस भरी जा रही है, उस एंगल पर भी जांच कर रहे हैं। क्रेन मंगवा कर टैंकर और पिकअप को हाईवे से हटाया गया। पुलिस जांच में सामने आया कि पिकअप सीधे LPG टैंकर के नीचे लगे नोजल से टकराई। इससे गैस रोकने के लिए लगे नोजल डैमेज हो गए। गैस का रिसाव हुआ और उसने आग पकड़ ली। हादसे के बाद पिकअप बुरी तरह से जल गई। टैंकर ब्लास्ट पर घायलों ने क्या कहा होशियारपुर में टैंकर ब्लास्ट की 10 PHOTOS:4KM दूर तक दिखाई दीं लपटें, लोग घरों से भागे; अस्पताल में बेड कम पड़े हादसे से जुड़े पल-पल के अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए....
Click here to
Read more