Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    पंजाब में सिंदूर पर सियासत तेज:CM मान बोले- क्या यह वन नेशन-वन हसबैंड स्कीम है?; वड़िंग ने कहा- महिलाएं पीटेंगी

    2 months ago

    12

    0

    पंजाब में ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर राजनीति गरमा गई है। सिंदूर घर-घर भेजने के मुद्दे पर CM भगवंत मान ने भाजपा पर तंज कसा है। उन्होंने कहा- क्या यह वन नेशन-वन हसबैंड स्कीम है? सिंदूर का मजाक उड़ाया जा रहा है। इससे पहले पंजाब कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने भी बीजेपी को घेरा था। उन्होंने कहा कि सिंदूर पर महिलाओं के पति का हक है। उन्होंने पंजाब बीजेपी के नेताओं को सलाह दी कि घर-घर सिंदूर न भेजना, वर्ना पंजाबी महिलाएं उन्हें पीटेंगी। कैबिनेट मीटिंग के बाद CM ने बयान दिया दरअसल, मंगलवार को CM भगवंत मान कैबिनेट मीटिंग के बाद मीडिया के सवालों के जवाब दे रहे थे। इस दौरान उनसे पूछा गया कि बीजेपी नेता सिंदूर के नाम पर वोट मांग रहे हैं। इस पर CM ने कहा कि यह बहुत ही दुखदायी है। सिंदूर का मजाक उड़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा- क्या आपने नहीं देखा? अब कह रहे हैं कि सिंदूर भेजेंगे घर-घर। जब आपके घर सिंदूर आएगा, तो आप क्या आप अपनी पत्नी को कहेंगे कि लो, मोदी के नाम का सिंदूर लगा लो? क्या यह वन नेशन-वन हसबैंड स्कीम है? सिंदूर लेकर गए तो महिलाएं पीटेगी वहीं, कांग्रेस प्रधान ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में क्या हुआ, सब जानते है। हम अपनी भारतीय सेना काे सलाम करते हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले अब सिंदूर लेकर लोगों के घर-घर न चले जाए। ये पंजाब की औरतें हैं, बीजेपी वालों को पीटेंगी। सिंदूर पर केवल महिला के पति का हक है। उन्होंने कहा- महिलाएं केवल अपने पति की लंबी उम्र के लिए सिंदूर लगाती हैं। बिट्टू जी (केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्‌टू), ध्यान रखो। सिंदूर के नाम पर जाखड़ साहब और बिट्टू साहब दुकानदारी चलाना चाहते हैं। लोग उन्हें नंगे पांव मोड़ेंगे। महिलाओं का मजाक बना रहे हैं सीएम CM के बयान के बाद पंजाब बीजेपी के सीनियर नेता व प्रवक्ता विनीत जोशी ने कहा है कि इस तरह का बयान देकर पंजाब सीएम भगवंत मान उन हिंदू महिलाओं का मजाक बना रहे हैं, जो सिंदूर में विश्वास रखती हैं। यह बिल्कुल भी उचित नहीं है। ऐसे शुरू हुआ था सिंदूर विवाद दरअसल, इन दिनों लुधियाना में चुनावी माहौल है। यहां पश्चिम सीट पर विधानसभा उपचुनाव होने वाला है। इसके लिए जब सोमवार को बीजेपी के उम्मीदवार जीवन गुप्ता नामांकन भरने गए थे। इसके बाद दावा किया जा रहा है कि बिट्टू ने कहा था कि लोग ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर मतदान करें। इसके बाद से यह सारा विवाद शुरू हुआ है। 22 अप्रैल, 2025 को जम्मू-कश्मीर के टूरिस्ट प्लेस पहलगाम में आतंकियों ने हमला किया था। इस हमले में 26 टूरिस्टों की हत्या कर दी गई। इसमें केवल पुरुषों को निशाना बनाया गया। इसके बाद भारतीय वायुसेना ने 6-7 मई की रात से ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, जिसके तहत पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों के तबाह किया गया। भाजपा ने सिंदूर भेजने की चर्चाओं का खंडन किया सेना के इस ऑपरेशन को महिलाओं के सिंदूर के बदले के रूप में देखा गया। इसके बाद देश में कुछ जगहों पर चर्चाएं शुरू हुईं कि भाजपा इस सैन्य कार्रवाई को चुनाव में भुनाने के लिए देश के हर घर में महिलाओं के सिंदूर भेजेगी। हालांकि, भाजपा ने बयान जारी कर इन चर्चाओं का खंडन कर दिया। इसके बाद भी चुनावों वाली जगहों पर यह मुद्दा गरमाया हुआ है।
    Click here to Read more
    Prev Article
    कर्नाटक हाईकोर्ट ने कमल हासन को फटकारा:कहा- सुरक्षा मांगने आ गए,माफी से मामला सुलझ सकता था; 'ठग लाइफ' रिलीज पर अगली सुनवाई 10 जून को
    Next Article
    Who is Izz al-Din al-Haddad? Hamas’ likely new chief after IDF eliminated Muhammad Sinwar

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment