पाकिस्तानी टावर-बंकर उड़ाने वाली राइफल 'विध्वंसक' का VIDEO:BSF ने ऑटोमैटिक ग्रेनेड लॉन्चर सिस्टम भी दिखाया; फॉरवर्ड पोस्ट का नाम 'सिंदूर' रखने का प्रस्ताव
2 months ago

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने मंगलवार को ऑपरेशन सिंदूर में इस्तेमाल की गई एंटी-मटेरियल राइफल 'विध्वंसक' का प्रदर्शन किया। 'विध्वंसक की रेंज 1300 से 1800 मीटर है। इसके जरिए ही ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी टावरों और बंकरों को नष्ट किया गया था। ऑटोमैटिक ग्रेनेड लॉन्चर सिस्टम भी पाकिस्तानी चौकियों, ठिकानों और बुलेटप्रूफ गाड़ियों को नष्ट करने में सफल साबित हुआ। इसकी रेंज 1700-2100 मीटर है। इससे दागे गए ग्रेनेड का असर 10 मीटर तक होता है। इसके पहले BSF ने सांबा सेक्टर में अपनी एक पोस्ट का नाम सिंदूर और दो अन्य का नाम पाकिस्तानी गोलाबारी में शहीद हुए जवानों के नाम पर रखने का प्रस्ताव दिया। BSF जम्मू फ्रंटियर इंस्पेक्टर जनरल शशांक आनंद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अपनी कार्रवाई से जुड़ी जानकारी भी दी। IG आनंद ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान फॉरवर्ड पोस्ट पर लड़ने वाली महिला जवानों की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, 'हमारी बहादुर महिलाओं ने सहायक कमांडेंट नेहा भंडारी और कॉन्स्टेबल मंजीत कौर, मलकीत कौर, ज्योति, सम्पा, स्वप्ना ने फॉरवर्ड पोस्ट पर लड़ाई लड़ी। भारत-पाकिस्तान विवाद और ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े अपडेट पढ़ने के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए...
Click here to
Read more