PM बोले- वचन पूरा करने के बाद बिहार आया हूं:कहा था- आतंकियों को सजा मिलेगी, मिली; आतंक का फन फिर उठेगा तो बिल से खींचकर कुचलेंगे
2 months ago

PM मोदी ने शुक्रवार को बिहार के सासाराम के दुर्गाडीह में जनसभा की। करीब 40 मिनट के भाषण में उन्होंने आतंक को लेकर कड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले के 1 दिन बाद मैं बिहार आया था। मैंने बिहार की धरती से जो वचन दिया था वो पूरा किया।' 'मैंने कहा था माताओं का सुहाग उजाड़ने वालों को कल्पना से भी बड़ी सजा होगी। ऐसी ही सजा उन्हें दी गई। जिन लोगों ने पाकिस्तान में बैठकर हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था। हमारी सेना ने उनके ठिकानों को खंडहर में बदल दिया। भारत के बेटियों के सिंदूर की शक्ति को पाकिस्तान और दुनिया ने भी देखा।' 'दुश्मन जान ले कि 'आपरेशन सिंदूर' हमारे तरकश का सिर्फ एक तीर है। भारत की लड़ाई नहीं रुकी है और न थमी है। आतंक का फन फिर उठेगा तो बिल से खींचकर कुचलेंगे। चाहे सीमा पार हो या फिर सीमा के अंदर हो।' 6 पॉइंट में PM का पूरा भाषण ------------------------------------------------- PM के दौरे से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए.... PM ने पटना में 72 मिनट का रोड शो किया:BJP दफ्तर में कार्यकर्ताओं के साथ 70 मिनट मीटिंग की, राजभवन में रात बिताएंगे PM मोदी के दौरे के हर अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए....
Click here to
Read more