PM मोदी आज 51वीं बार काशी आ रहे:2200 करोड़ के 52 प्रोजेक्ट लॉन्च करेंगे, देशभर के 9.7 करोड़ किसानों की सम्मान निधि जारी करेंगे
4 days ago

PM मोदी आज, शनिवार को वाराणसी में 2 घंटे रहेंगे। यह मोदी का प्रधानमंत्री रहते 51वां और तीसरे कार्यकाल में तीसरा दौरा है। मोदी देशभर के 9.7 करोड़ किसानों के लिए सम्मान निधि के 20 हजार 500 करोड़ रुपए भी जारी करेंगे, यह 20वीं किस्त होगी। खास बात यह है कि किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त भी मोदी ने वाराणसी से ही जारी की थी। मोदी चुनिंदा कुछ दिव्यांगजनों को अपने हाथों से उपकरण बांटेंगे। साथ ही, वह 2200 करोड़ के 52 प्रोजेक्ट भी लॉन्च करेंगे। वह वाराणसी की दालमंडी के प्रोजेक्ट की भी आधारशिला रखेंगे। सेवापुरी के बनौली (कालिका धाम) में जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां 50 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है।
Click here to
Read more