PM मोदी ने कर्तव्य भवन का उद्घाटन किया:इसमें गृह-विदेश समेत 7 मंत्रालयों के ऑफिस; 24 कॉन्फ्रेंस रूम के साथ 600 कारों की पार्किंग सुविधा
1 day ago

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली में कर्तव्य पथ पर कर्तव्य भवन-03 बिल्डिंग का उद्घाटन किया। यह 2019 में शुरू हुई सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का हिस्सा है और कॉमन सेंट्रल सेक्रेटरिएट (CSS) की 10 में से पहली बिल्डिंग है। कर्तव्य भवन-03 का उद्घाटन सबसे पहले किया गया है। इसे दिल्ली के अलग-अलग जगहों पर स्थित विभिन्न मंत्रालयों और विभागों को एक साथ लाकर उनके बीच बेहतर कोआर्डिनेशन और कामों में तेजी लाने के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, ग्रामीण विकास मंत्रालय, MSME मंत्रालय, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DOPT), पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय और प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार (PSA) के ऑफिस होंगे। कर्तव्य भवन 1.5 लाख वर्ग मीटर में फैला है। यहां एक साथ 600 कारें खड़ी हो सकती हैं। इसमें क्रेच (शिशुगृह), योग रूम, मेडिकल रूम, कैफे, किचन और हॉल है। कर्तव्य भवन में 24 कॉन्फ्रेंस रूम भी हैं। हर रूम 45 लोगों के बैठने की क्षमता है। सरकार के अनुसार, अभी कई मंत्रालय 1950 और 1970 के दशक के बीच बने शास्त्री भवन, कृषि भवन, उद्योग भवन और निर्माण भवन जैसी पुरानी इमारतों में काम कर रहे हैं, जो अब संरचनात्मक रूप से जर्जर हो चुकी हैं। कर्तव्य भवन-3 की 3 फोटोज अगले महीने पूरा होगा कर्तव्य भवन-1 और 2 का काम
केंद्र ने सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के तहत कॉमन सेंट्रल सेक्रेटेरिएट (CSS) के तौर पर दस बिल्डिंग बनाने की योजना बनाई है। इनमें कर्तव्य भवन-1 और कर्तव्य भवन-2 अंडर कंस्ट्रक्शन हैं। यह अगले महीने तक पूरी हो जाएंगी। वहीं, अगले 22 महीनों में बचे हुए 7 भवन भी बन जाएंगे। कर्तव्य भवन के बारे में ग्राफिक्स में समझिए... सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत, सरकार ने नया संसद भवन और उपराष्ट्रपति एन्क्लेव का निर्माण किया है, और विजय चौक से इंडिया गेट तक फैले कर्तव्य पथ का पुनर्विकास किया है। ................................................ PM मोदी से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... काशी में मोदी ने कहा- चाय पिलाते रहिए: पहली बार PM को रिसीव करने पहुंचे चाय, पान, मिठाईवाले 2 अगस्त को PM मोदी के वाराणसी दौरे के वक्त एयरपोर्ट पर 5 लोगों ने उन्हें रिसीव किया। ये 5 आम लोग हैं। इनमें 3 मिठाई वाले हैं। दैनिक भास्कर ने तीनों से बातचीत की और जाना कि PM से मुलाकात का सीक्वेंस कैसे बना, एयरपोर्ट पर PM ने क्या पूछा? पूरी खबर पढ़ें... बंद होने की कगार पर साबरमती रिवर क्रूज, ऑपरेटर कंपनी को 3.5 करोड़ का नुकसान, PM का चौथा प्रोजेक्ट फेल होना तय साल 2023 में साबरमती रिवरफ्रंट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एसआरएफडीसीएल) ने साबरमती रिवरफ्रंट पर पहली बार रिवर क्रूज सेवा शुरू की थी। लेकिन, नदी का पानी कम होने के चलते बड़े जोर-शोर से शुरू किया गया यह रिवर क्रूज अब बंद होने की स्थिति में है। इस तरह जिपलाइन, सी प्लेन और हेलीकॉप्टर की सवारी समेत पीएम मोदी का अहमदाबाद का यह चौथा ड्रीम प्रोजेक्ट भी बंद होने की कगार पर है। पूरी खबर पढ़ें...
Click here to
Read more