राजस्थान के दौसा में कंटेनर-पिकअप की टक्कर, 11 की मौत:सभी UP के एटा के रहने वाले, खाटूश्याम से लौट रहे थे
21 hours ago

राजस्थान के दौसा में पिकअप-कंटेनर की टक्कर में 11 लोगों की मौत गई। मृतकों में 7 बच्चे और 4 महिलाएं हैं। सभी उत्तर प्रदेश के एटा के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार एक्सीडेंट बुधवार सुबह करीब 3.30 बजे सैंथल थाना क्षेत्र के बापी गांव में हुआ। पिकअप में सवार सभी लोग खाटूश्याम के दर्शन कर लौट रहे थे। 4 मृतकों की पहचान नहीं, एक मौत जयपुर में शुरुआती जांच में सामने आया है कि पिकअप सवार एटा (UP) के असरौली (कोतवाली देहात) गांव के रहने वाले थे। पिकअप में 22 से ज्यादा श्रद्धालु थे। इनमें 10 की मौत दौसा में हुई है। वहीं, एक गंभीर घायल ने जयपुर के SMS हॉस्पिटल में दम तोड़ा है। मृतकों में पूर्वी (3), प्रियंका (25), दक्ष (12), शीला (35), सीमा (25), अंशु (26) और सौरभ (35) हैं। 4 मृतकों की पहचान नहीं हुई है। गंभीर घायलों का जयपुर में इलाज कुछ घायलों को दौसा के जिला अस्पताल में, जबकि गंभीर घायलों को जयपुर के सवाई मान सिंह (SMS) अस्पताल में भर्ती किया गया है। SMS में भर्ती लोगों में लक्ष्य (5), नैतिक (6), रीता (30), नीलेश कुमारी (22), प्रियंका (19), सौरभ (28), मनोज (28) व एक अन्य है। हादसे से जुड़ी PHOTOS... राजस्थान में हर साल होती हैं 11 हजार मौत देशभर में होने वाले सड़क हादसों में राजस्थान टॉप-6 राज्यों में शुमार है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) के साल 2022 तक डेटा के अनुसार रोड एक्सीडेंट में हर साल राजस्थान में 11 हजार लोगों की मौत हो रही है। फरवरी 2025 में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने संसद में एक सवाल के जवाब में देशभर में सड़क हादसों के डेटा की जानकारी दी थी। उन्होंने डेटा प्रजेंट करते हुए कहा था कि - सड़क दुर्घटनाओं को लेकर देश का रिकॉर्ड बहुत ‘गंदा' है. इस वजह से मुझे विश्व सम्मेलनों में मुंह छुपाना पड़ता है। गडकरी ने कहा था- सड़क हादसे कम करने का लक्ष्य था, ये और बढ़ गए लोकसभा में सड़क हादसों पर चर्चा के दौरान गडकरी ने कहा था कि स्वीडन रोड एक्सीडेंट को जीरो पर ले आया है और भी बहुत से देशों ने इसे कम किया है। मैं बहुत ट्रांसपेरेंट हूं इसलिए बता रहा हूं कि जब मैंने सड़क परिवहन मंत्रालय का जिम्मा संभाला था, तो मैंने 2024 तक सड़क हादसों और इससे होने वाले मौतों को 50% कम करने का लक्ष्य रखा था। एक्सीडेंट कम करना तो भूल जाइए, मुझे तो ये स्वीकार करने में भी कोई शर्म नहीं है कि ये बढ़ गए हैं। .... राजस्थान में सड़क एक्सीडेंट से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए... रामदेवरा जा रहे 2 भाइयों को बस ने कुचला,मौत:बाइक का पेट्रोल टैंक फटने से आग लगी; हादसे के बारे में बताया तो दोस्त बोला-मजाक नहीं जालोर के सांचौर में तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने बाइक सवार 2 भाइयों को कुचल दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बस बेकाबू हो गई और बाइक को करीब 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गई। पूरी खबर पढ़िए...
Click here to
Read more