उत्तराखंड के 11 जिलों में बाढ़ का खतरा:हिमाचल में अब तक 229 मौतें; जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में स्कूल बंद
2 days ago

उत्तराखंड में तेज बारिश जारी है। यहां के 11 जिलों में बाढ़-लैंडस्लाइड का खतरा है। 5 अगस्त को सैलाब में समाए धराली में ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार (GPR) की मदद से करीब तीन मीटर गहराई वाले 20 स्पॉट में इंसानी मौजूदगी तलाशी जा रही है। धराली में 5 अगस्त को बादल फटा था, यहां 66 लोग लापता हैं। हिमाचल प्रदेश में इन मानसूनी सीजन बारिश से जुड़ी घटनाओं में अब तक 229 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां 395 सड़कें बंद हैं। केदारनाथ, बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब की यात्रा 14 अगस्त तक स्थगित है। जम्मू-कश्मीर के राजौरी, रियासी और पुंछ जिलों में भारी बारिश के बाद सभी स्कूलों बंद हैं। रियासी में सबसे ज्यादा 284 mm बारिश दर्ज की गई। मध्य प्रदेश में इन मानसूनी सीजन अब तक 29.7 इंच बारिश हो चुकी है, जो कुल कोटे का 79% है। देशभर में बारिश-बाढ़ की 4 तस्वीरें... जम्मू-कश्मीर में रेड, UP समेत 8 राज्यों में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने बुधवार जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और तेलंगाना में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं उत्तर प्रदेश, बिहार समेत 8 राज्यों में ऑरेंज और मध्य प्रदेश, पंजाब समेत 16 राज्यों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कुछ इलाकों में बिजली गिरने के साथ ही तेज हवा भी चल सकती है। देशभर में बारिश का डेटा मैप में देखें... देशभर के मौसम का हाल जानने के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाएं...
Click here to
Read more