राज्यसभा में वोटर वेरिफिकेशन पर हंगामा, 2 बजे तक स्थगित:किसानों के लिए यूरिया रिलीज की मांग को लेकर विपक्ष का प्रदर्शन, प्रियंका भी शामिल हुईं
12 hours ago

लोकसभा और राज्यसभा में वोटर वेरिफिकेशन और वोट चोरी के आरोप पर मंगलवार को भी जमकर हंगामा हुआ। राज्यसभा की कार्यवाही बमुश्किल 5 मिनट ही चली। इसके बाद कार्यवाही को उपसभापति ने दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दिया। उधर, लोकसभा में ऐसे हालात रहे। यहां भी कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने हंगामा और नारेबाजी की। सदन में नारेबाजी के बीच स्पीकर ओम बिरला ने प्रश्नकाल चलाने की कोशिश की। कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने कुछ सवालों के जवाब भी दिए, लेकिन हंगामा रुका नहीं। आखिर में कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई। इससे पहले सदन के बाहर तेलंगाना कांग्रेस के नेताओं ने राज्य में यूरिया की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इसमें प्रियंका गांधी भी शामिल हुईं। SIR और वोट चोरी पर विपक्ष के प्रदर्शन की तस्वीर... बिहार SIR विवाद को ग्राफिक्स में समझिए... संसद की कार्यवाही की पल-पल की अपडेट के लिए नीचे के ब्लॉग से गुजर जाएं...
Click here to
Read more