Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    शिलांग होटल से सामने आया राजा-सोनम का सीसीटीवी फुटेज:इंदौर में माता-पिता ने 25 दिन में देखी बेटे की शादी और अर्थी, बहू लापता

    2 months ago

    11

    0

    इंदौर के साकार नगर में रहने वाले राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें दोनों शिलांग के होटल के रिसेप्शन पर नजर आ रहे हैं। उन्होंने 22 मई की शाम को होटल से चेकआउट किया। यहां से सिसौरा की होटल पहुंचे। लगेज रखकर दंपती माउलाकया गांव की ओर चले गए। इधर, बुधवार शाम राजा का शव जैसे ही उसके घर पर पहुंचा, पिता जमीन पर गिर पड़े और दहाड़ मारकर रोने लगे। मां उमा बार-बार अपने बेटे को याद करती नजर आईं। रिश्तेदारों और आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। परिवार ने बताया कि कुछ दिन पहले ही पिता अशोक को दिल का दौरा आया था। उन्होंने महज 25 दिनों में बेटे की शादी की खुशियां और उसकी मौत देखी। बता दें, हनीमून पर गए राजा रघुवंशी का शव 2 जून को शिलांग में वेइसाडोंग फॉल्स के पास रियात अरलियांग में करीब 150 फीट नीचे मिला था। पत्नी सोनम की अभी भी किसी तरह की जानकारी सामने नहीं लग पाई। सोनम की तलाश में खून से सना जैकेट मिला राजा की हत्या का पता लगाने और सोनम को ढूंढने के लिए पुलिस की तलाश जारी है। पुलिस सोहरारिम के पास स्थित मॉकमा गांव के खड़ी और जंगली इलाकों में सोनम रघुवंशी की तलाश कर रही है। सोहरा सिविल सब-डिवीजन के एसडीपीओ बाह पिनहुन सिएम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, एसआरटी, एफईएस, विशेष जांच दल (एसआईटी) के साथ सर्चिंग की। पुलिस ने बुधवार की सुबह एक जैकेट बरामद की है। हालांकि, अभी तक यह पुष्टि नहीं हुई है कि जैकेट सोनम की है या नहीं। राजा के परिवार ने भी कहा है कि जो जैकेट मिली है वो सोनम की नहीं है। परिजन का आरोप- पुलिस सही से जांच नहीं कर रही राजा रघुवंशी की हत्या का खुलासा होने के बाद पुलिस ने मामले में सीबीआई जांच की मांग की है। शिलांग से वापस आई भाई विपिन का भी कहना था कि वहां सब कुछ ठीक नहीं है। काफी कुछ संवेदनशील मामलों को दबाया जाता है। राजा के लापता होने के बाद से होटल मैनेजर, चाय-नाश्ते की दुकान वाला और गाइड संदेह के घेरे में है, लेकिन पुलिस ने उनसे ठीक से पूछताछ ही नहीं की। गाइड को जब पुलिस सामने लेकर आई तो वह एक रास्ते पर जाकर राजा और सोनम को छोड़ने की बात कहने लगा। जबकि आगे का रास्ता दोनों को भी नहीं पता था। सोनम का भाई गोविंद पुलिस के साथ शिलांग में अब सोनम का भाई गोविंद रुका हुआ है। सोनम के पिता पैरालाइज्ड है। वहीं, परिवार में अब उसका एक भाई है। उसने दामाद राजा के शव को इंदौर भिजवा दिया। परिवार का मानना है कि वह सकुशल आ जाए बस इतना काफी है। वहां की स्थितियां अभी ठीक नहीं है। पुलिस के मुताबिक अभी सोनम को लेकर तलाश की जा रही है। 20 मई को हनीमून पर हुए थे रवाना राजा और सोनम रघुवंशी की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी। वे 20 मई को हनीमून के लिए रवाना हुए थे। राजा इंदौर में ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करते हैं। दंपती इंदौर से बेंगलुरु होते हुए गुवाहाटी पहुंचे, जहां मां कामाख्या के दर्शन करने के बाद 23 मई को मेघालय के शिलांग रवाना हुए। शुरुआत में परिवार की दोनों से बात होती रही, फिर संपर्क टूट गया। राजा के बड़े भाई सचिन रघुवंशी को पहले लगा कि नेटवर्क का इश्यू होगा, लेकिन 24 मई से दोनों के मोबाइल बंद हो गए तो चिंता होने लगी। कई प्रयासों के बाद जब कोई संपर्क नहीं हो सका तो सोनम के भाई गोविंद और राजा के भाई विपिन इमरजेंसी फ्लाइट से शिलांग पहुंचे। इसके बाद वे सर्चिंग टीम के साथ जुड़े। यह खबर भी पढ़ें... हनीमून मनाने गए इंदौर के युवक का शव घर पहुंचा मेघालय से ट्रांसपोर्टर राजा रघुवंशी का शव बुधवार शाम करीब पांच बजे इंदौर पहुंचा। एयरपोर्ट से पहले शव को घर ले जाया गया। कुछ देर रुकने और अंतिम यात्रा की प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को रीजनल पार्क मुक्तिधाम ले जाया गया। पढ़ें पूरी खबर...
    Click here to Read more
    Prev Article
    भास्कर अपडेट्स:दिल्ली के साकेट कोर्ट लॉकअप में एक कैदी की हत्या, तिहाड़ से आए दो कैदियों ने जान ली
    Next Article
    Australia says China anxiety, geography driving closer Indonesia ties

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment