तिरंगे के रंग में सजा अटारी बॉर्डर:कुछ ही देर में शुरू होगी रिट्रीट सेरेमनी, दोनों देशों के गेट नहीं खुलेंगे; सरहद पर फहराया गया तिरंगा
11 hours ago

भारत-पाकिस्तान को बांटती रेडक्लिफ लाइन से सटे अटारी बॉर्डर पर आज 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। अटारी पर बने स्वर्ण जयंती द्वार को तिरंगे के रंग में सजाया गया है। सुबह कमांडेंट एसएस चंदेल ने सरहद पर तिरंगा फहराकर जवानों को मिठाइयां बांटी और शुभकामनाएं दीं। शाम को यहां होने वाली रिट्रीट सेरेमनी के लिए लोग पहुंचने लगे हैं और कुछ ही देर में कार्यक्रम शुरू हो जाएगा। हालांकि, इस बार भी मिठास गायब रहेगी। 6 साल बाद भी भारत-पाकिस्तान के बीच स्वतंत्रता दिवस पर मिठाईयों का आदान-प्रदान नहीं होगा। फरवरी 2019 में पुलवामा हमले के बाद भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक की थी और धारा 370 हटने के बाद रिश्तों में खटास आ गई थी। तब से लेकर अब तक तीन साल तक मिठाई बांटना बंद रहा और इस बार भी हालात वैसे ही हैं। इस साल पहलगांव हमला हुआ। जिसमें हमारे 26 भारतीय मारे गए। अंत में ऑपरेशन सिंदूर चला और सरहद पर तनाव बढ़ा। जिसके आक्रोश में इस साल भी दोनों देश मिठाइयों का आदान-प्रदान नहीं करेंगे। अटारी बॉर्डर पर चल रही रिट्रीट सेरेमनी की पल पल की अपडेट्स पढ़ें...
Click here to
Read more