थरूर बोले-हमने पाकिस्तान के गढ़ में आतंकी ठिकाने तबाह किए:सिंदूर उजाड़ने वालों के शरीर से लाल रंग बहा दिया
2 months ago

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि, आतंकियों ने महिलाओं के सामने उनके पति की हत्या की। फिर कहा, जाओ सरकार को बता दो। हमने उनकी आवाज और चीखें सुनी। फिर भारत ने आतंकियों के शरीर से निकलने वाला खून और सिंदूर का रंग एक जैसा कर दिया। थरूर के नेतृत्व वाला डेलीगेशन फिलहाल अमेरिका में है। पनामा में भारतीय दूतावास के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए थरूर ने कहा, आतंकियों को जवाब देना जरूरी थी। इस बार, हम नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा से आगे निकल कर गए। हमने नौ जगहों पर आतंकी ठिकानों, प्रशिक्षण केंद्रों, आतंकी मुख्यालयों पर हमला करके पाकिस्तान के पंजाबी गढ़ में हमला किया है। दरअसल, 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद 7 मई को भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) और पाक में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी। सेना ने 100 आतंकियों को मार गिराया था। इसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया। उधर, भारत के ऑपरेशन सिंदूर का लोगो दो सैनिकों ने ही बनाया गया था। इसमें लेफ्टिनेंट कर्नल हर्ष गुप्ता और हवलदार सुरिंदर सिंह शामिल है। डिजाइन में ऑपरेशन का नाम मोटे अक्षरों में लिखा गया है। इसमें एक 'O' लाल सिंदूर सिंदूर के कटोरे जैसा है और उसमें से कुछ सिंदूर बिखरा हुआ है। यह बिखरा हुआ सिंदूर विधवा महिलाओं का प्रतिनिधित्व करता है। भारत-पाकिस्तान विवाद और ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े अपडेट पढ़ने के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए...
Click here to
Read more