उफनते नाले में बही मां-बेटी:चंडीगढ़-मनाली फोरलेन लैंडस्लाइड से बंद; 6 दिन लगातार बारिश होगी, आज 4 जिलों यलो अलर्ट
1 day ago

हिमाचल प्रदेश में बारिश से भारी तबाही हो रही है। बीती रात में किन्नौर जिला में भारी नुकसान हुआ है। शिमला-किन्नौर नेशनल हाईवे-5 बाढ़ और लैंडस्लाइड से जगह जगह बंद हो गया। किन्नौर के लंबर के पास शाकचंग खड्ड पर बना पुल बाढ़ में बहने से कई गांव का संपर्क टूट गया। शिमला के कसुम्पटी विधानसभा में बीती शाम को मां-बेटी उफनते नाले को पार करते वक्त पानी के तेज बहाव में बह गईं। इससे लीलावती (40) और शीतल (10) की मौत हो गई। दोनों के शव घटनास्थल से 500 मीटर दूर बरामद किए गए। रातभर बारिश के कारण चंडीगढ़-मनाली फोरलेन समेत प्रदेश में 470 सड़कें बंद हो गई है। चंडीगढ़-मनाली फोरलेन मंडी के जोगनी मोड़ के पास बंद है। इससे सड़क किनारे वाहनों की लंबी लंबी कतारे लगी हुई हैं। मौसम विभाग की माने तो आज से अगले 6 दिन तक रेड और ऑरेंज अलर्ट तो नहीं। मगर बारिश लगातार 6 दिन जारी रहेगी। आज भी 4 जिलों कांगड़ा, शिमला, सोलन और सिरमौर में यलो अलर्ट जारी किया गया है। कल (16 अगस्त) ऊना, चंबा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिला में मध्यम बारिश की चेतावनी दी गई है। 17 अगस्त को चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिला में यलो अलर्ट दिया गया है। 18 अगस्त को वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर प्रदेश के ज्यादातर भागों में होगा। इसे देखते हुए किन्नौर और लाहौल स्पीति को छोड़कर अन्य सभी जिलों में यलो अलर्ट है। 19 और 20 अगस्त को वेस्टर्न डिस्टरबेंस फिर से कमजोर होगा। राहत की बात यह है कि 15 से 20 अगस्त तक रेड और ऑरेंज अलर्ट नहीं है। बारिश के पल-पल की अपडेट के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए
Click here to
Read more