5वीं पीढ़ी के स्वदेशी लड़ाकू विमान के मॉडल को मंजूरी:बनाने में निजी कंपनियां मदद करेंगी; 7 हजार kg विस्फोटक लेकर उड़ेगा, रडार नहीं पकड़ सकेंगे
2 months ago

भारत में बनने वाले 5वीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान यानी एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (AMCA) के प्रोडक्शन मॉडल को मंजूरी मिल गई है। केंद्र सरकार ने मंगलवार को यह जानकारी दी। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि एयरक्राफ्ट को बनाने के लिए सरकारी के साथ निजी कंपनियों को भी बोली लगाने का मौका दिया जाएगा। एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA) जल्द ही इसके लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (EoI) जारी करेगा। एयरक्राफ्ट बनाने में निजी कंपनियों को मौका देने की घोषणा से डिफेंस और इससे जुड़े सेक्टर्स की कंपनियों के शेयर्स में करीब 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स भी 52 सप्ताह के नए हाई 8,674.05 पर पहुंच गया। AMCA प्रोजेक्ट को 2024 में मंजूरी मिली AMCA स्वदेशी तकनीक से बनने वाला दूसरा फाइटर जेट एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट यानी AMCA देश में ही विकसित होने वाला दूसरा फाइटर एयरक्राफ्ट होगा। इससे पहले भारत में लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA) तेजस और उसके एडवांस्ड वर्जन तेजस मार्क-1 को तैयार किया जा चुका है। इसके और भी उन्नत संस्करण मार्क-1-ए पर काम चल रहा है। जानकारी के मुताबिक AMCA 2035 तक एयरफोर्स और नेवी में तैनाती के लिए उपलब्ध हो सकेगा। भारतीय वायुसेना देश में बने तेजस जेट इस्तेमाल कर रही 30 जुलाई को एयर फोर्स ने जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा एयरबेस पर हल्के लड़ाकू विमान तेजस MK-1 को तैनात किया। सेना का कहना है कि पायलट्स घाटी में उड़ान की प्रैक्टिस कर सकें, इसलिए ऐसा किया गया। कश्मीर, पड़ोसी देशों चीन-पाकिस्तान के लिहाज से संवेदनशील है। तेजस MK-1 मल्टीरोल हल्का लड़ाकू विमान है, जो वायुसेना को कश्मीर के जंगल और पहाड़ी इलाकों में और मजबूत करेगा। भारतीय वायुसेना के पास अभी 31 तेजस फाइटर प्लेन हैं। 4 खूबियों की वजह से कुछ अलग है तेजस ----------------------------------------------------------
एयर डिफेंस से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें... भारत-फ्रांस राफेल डील- ₹63 हजार करोड़ में 26 राफेल मरीन मिलेंगे, पहला फाइटर जेट 2028 में भारत पहुंचेगा भारत और फ्रांस के बीच 28 अप्रैल को नई दिल्ली में 26 राफेल मरीन विमानों की डील साइन हो गई। भारत की तरफ से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने डील पर साइन किए। डील के तहत भारत, फ्रांस से 22 सिंगल सीटर विमान और 4 डबल सीटर विमान खरीदेगा। पूरी खबर पढ़ें... चीनी JF-17 नाकाम होने के बाद भेजे F-16; पाकिस्तान ने अमेरिका से समझौता तोड़ा, हो सकता है बड़ा एक्शन चाइना मेड JF-17 नाकाम होने के बाद पाकिस्तान ने अमेरिका से मिले F-16 भेजे। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत ने F-16 फाइटर जेट को भी LoC के पास मार गिराया। हालांकि, भारतीय सेना ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। F-16 अमेरिकी विमान है, जो पाकिस्तान को कड़ी शर्तों के साथ मिला है। उसमें एक अहम शर्त ये कि पाकिस्तान इसका इस्तेमाल भारत के खिलाफ नहीं करेगा। पूरी खबर पढ़ें...
Click here to
Read more