Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    अरब सागर में फ्यूल ले जा रहा जहाज 26° झुका:कन्टेनर समुद्र में गिरे; कैप्टन समेत 3 क्रू मेम्बर को बचाने कोस्ट गार्ड चला रहा रेस्क्यू

    2 months ago

    14

    0

    केरल तट से लगभग 38 समुद्री मील दूर अरब सागर में एक लाइबेरियाई कंटेनर जहाज असंतुलित होकर झुक गया, जिससे उसके कुछ कंटेनर समुद्र में गिर गए। जहाज में 24 लोग सवार थे, जिनमें से 21 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है। बाकी बचे 3 लोगों के लिए इंडियन कोस्ट गार्ड्स ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया है। ICG ने X पर एक पोस्ट में बताया कि लाइबेरिया का जहाज MSC एल्सा 3 समुद्री ईंधन ले जाते समय बैलेंस खो बैठा। इससे ईंधन समुद्र में फैलने की संभावना बढ़ गई। कोस्ट गार्ड्स ने पुष्टि की है कि जहाज पर मरीन गैस ऑयल (एमजीओ) और वैरी लो सल्फर फ्यूल ऑइल (वीएलएसएफओ) था। एल्सा 3 - शुक्रवार को विझिनजाम बंदरगाह से कोच्चि के लिए रवाना हुआ था। 24 मई को दोपहर करीब 1.25 बजे केरल तट से 38 समुद्री मील की दूरी पर करीब 26° तक झुकने की खबर दी गई। कैप्टन समेत 3 लोग अब भी जहाज पर ही हैं। जहाज के 24 सदस्यों वाले क्रू में एक रूसी, मास्टर, 20 फिलिपिनो, दो यूक्रेनी और जॉर्जिया का एक व्यक्ति शामिल था। जहाज के समुद्र में झुकने की तस्वीरें... समुद्र में तेल फैलने की संभावना जताई भारतीय तटरक्षक विमानों (डोर्नियर) ने लोगों को निकालने के लिए जहाज के पास एक्स्ट्रा लाइफ राफ्ट्स गिराई हैं। केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक इस बात की संभावना है कि कंटेनर और तेल समेत कार्गो किनारे पर आ जाएगा। अगर लोगों को ऐसा कार्गो दिखे तो उन्हें उसके पास नहीं जाना चाहिए। न उसे छूना चाहिए। उन्हें तुरंत पुलिस को खबर देनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ क्षेत्रों में तट के किनारे तेल की परतें दिखाई देने की संभावना है।
    Click here to Read more
    Prev Article
    महिला से गैंगरेप, ज्यादा खून बहने से मौत:खंडवा में बेहोश मिली, होश आने पर कहा- मेरे साथ गलत हुआ; प्राइवेट पार्ट पर चोट के निशान
    Next Article
    ‘We rebuilt the military’, says Trump in West Point speech, slams ‘social projects’

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment