Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    बम ब्लास्ट की धमकियां देने वाली लड़की चेन्नई से अरेस्ट:युवक को फंसाने के लिए 12 राज्यों में ईमेल भेजे, एकतरफा प्रेम का मामला

    1 month ago

    10

    0

    देश के 12 राज्यों में बम विस्फोट की धमकी देने वाली लड़की को अहमदाबाद पुलिस ने मंगलवार को चेन्नई से अरेस्ट कर लिया। अहमदाबाद पुलिस के अनुसार पकड़ी गई लड़की रेनी जोशील्डा अपने ऑफिस के युवक से एकतरफा प्रेम करती थी, लेकिन युवक ने दूसरी लड़की से शादी कर दी। युवक को फंसाने के लिए ही रेनी ने धमकी वाले ईमेल भेजे। इनमें गुजरात के अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ब्लास्ट की धमकी भी शामिल है। रोबोटिक्स में ग्रेजुएट है आरोपी लड़की चेन्नई की रहने वाली रेनी जोशील्डा रोबोटिक्स में ग्रेजुएट है। अभी वह डेलॉयट में सीनियर कंसल्टेंट के तौर पर काम करती है। रेनी अपने ऑफिस के युवक दिविज प्रभाकर से एकतरफा प्रेम करती थी। लेकिन, दिविज किसी और लड़की से प्रेम करता था। इसी साल फरवरी में दिविज ने उस लड़की से शादी कर ली। इसी बात से बौखलाई रेनी ने दिविज को फंसाने के लिए इस साजिश को अंजाम दिया। रेनी ने अपनी पहचान और पता छिपाने के लिए फर्जी ईमेल आईडी, वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) और डार्क वेब का इस्तेमाल किया। 12 राज्यों की पुलिस तलाश रही थी अहमदाबाद के जाइंट पुलिस कमिश्नर क्राइम ब्रांच शरद सिंघल ने बताया कि रेनी धमकियां भेजने के लिए दिविजप्रभाकर और पाकिस्तानवेब जैसे नामों का इस्तेमाल करती थी। वह इसके लिए डार्क वेब, VPN और वर्चुअल नंबर का इस्तेमाल करती थी। रेनी ने देश के 12 राज्यों में धमकी भरे ईमेल भेजे थे। इस तरह 12 राज्यों की पुलिस रेनी की तलाश में जुटी हुई थी। आईपी और डार्क वेब से पूरा स्ट्रक्चर खड़ा किया था रेनी ने अहमदाबाद के दिव्य ज्योत स्कूल, बीजे मेडिकल कॉलेज, जिनेवा स्कूल और नरेंद्र मोदी स्टेडियम को भी बम से उड़ाने की धमकी के ईमेल भेजे थे।अहमदाबाद साइबर क्राइम ब्रांच की टीम भी जांच में जुटी थी। जांच टीम ने पाया कि रेनी ने अलग-अलग आईपी और डार्क वेब से पूरा स्ट्रक्चर खड़ा किया था। इनकी मदद से उसने ईमेल और व्हाट्सएप ग्रुप तैयार किए थे। इन्हीं के जरिए वह देश के अलग-अलग राज्यों में धमकियों वाले ईमेल और वॉट्सएप मैसेजेस भेजा करती थी। इनमें कुछ आईडी दिविज प्रभाकर के नाम से भी बनाई गई थी। साइबर क्राइम की पैनी नजर ने उसे फंसाया जेसीपी क्राइम ब्रांच शरद सिंघल ने बताया कि रेनी की एक गलती ने हमें उस तक पहुंचा दिया। दरअसल, उसे लगा था कि वह डार्क वेब पर अदृश्य रहेगी। लेकिन हमारी साइबर क्राइम यूनिट की डार्क वेब और VPN​​​​​​​ पर पैनी नजर थी। साइबर टीम की उसे ट्रैक कर रही थी। टेक्निकल सर्विलांस के चलते उसकी लोकेशन का पता लगते ही बाद शनिवार को पुलिस ने रेनी को चेन्नई स्थित घर से हिरासत में लिया। रेनी साइबर टूल्स और सोशल इंजीनियरिंग में ट्रेंड थी। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद आईटी में करियर बनाने वाली रेनी ने अपना टैलेंट गलत काम में इस्तेमाल किया। पुलिस को उसके घर से डिजिटल और पेपर्स वाले सबूत भी मिले हैं। रेनी ने अब तक धमकी वाले कुल 21 ईमेल मिले हैं। इस मामले में कोई और शामिल है या नहीं, इसका पता लगाने के लिए जांच जारी है। IPL के दौरान मोदी स्टेडियम को उड़ाने की धमकी दी थी आईपीएल मैच से पहले 14 अप्रैल को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम को उड़ाने की धमकी वाला ईमेल मिला था। गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (जीसीए) को यह ईमेल मिला था। अहमदाबाद पुलिस के उच्च अधिकारियों और बम निरोधक दस्ते की टीम ने स्टेडियम की जांच की थी। शुरुआती जांच में पता चला था कि ईमेल जर्मनी-रोमानिया के सर्वर से भेजा गया था। तभी से साइबर पुलिस जांच में जुटी थी। जिनेवा लिबरल स्कूल में बम विस्फोट की धमकी अहमदाबाद में आईपीएल फाइनल मैच के दौरान ही अहमदाबाद के जिनेवा लिबरल स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी का ईमेल मिला था। मेल में कहा गया था कि साल 2023 में हैदराबाद के एक होटल में लड़की से हुए रेप मामले में पुलिस ठीक से जांच नहीं कर रही है। पुलिस का ध्यान खींचने के लिए इस स्कूल को बम से उड़ा दिया जाएगा। स्कूल की ओर से सरखेज पुलिस थाने में 3 जून 2025 को FIR दर्ज कराई गई थी। मंगलवार को भी मिला धमकी वाला ईमेल इस बीच आज (मंगलवार) भी गुजरात हाईकोर्ट को एक धमकी भरा ई-मेल मिला है, जिसमें रेनी के नाम का भी इस्तेमाल किया गया है। हालांकि रेनी को चेन्नई से गिरफ्तार कर अहमदाबाद लाया जा रहा है। पुलिस का हाईकोर्ट को मिले धमकी भरे ईमेल के बारे में कहना है, हो सकता है, रेनी ने ही शिड्यूल्ड मेल भेजा हो। हालांकि यह भी संभावना है कि उसके नाम से किसी और ने धमकी भरा मेल भेजा हो। हाईकोर्ट को मिला ईमेल... 12 राज्यों में धमकी भरे ईमेल भेजे ​​​​​​​पुलिस ने बताया कि आरोपी ने गुजरात के अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम को 13, जिनेवा लिबरल स्कूल को चार, दिव्य ज्योति स्कूल को तीन और बीजे मेडिकल कॉलेज को एक धमकी भरा ईमेल भेजा था।इसके अलावा महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, दिल्ली, कर्नाटक, केरल, बिहार, तेलंगाना, पंजाब, मध्य प्रदेश और हरियाणा में कुछ स्थानों पर बम विस्फोट की धमकी वाले ईमेल भी भेजे थे। प्लेन क्रैश हादसे के बाद भी एक ईमेल भेजा पुलिस ने बताया कि अहमदाबाद में 12 जून को एयर इंडिया प्लेन क्रैश हादसे के बाद बी.जे. मेडिकल कॉलेज को एक ईमेल भेजा गया था। इसमें कहा गया था कि मुझे लगता है कि अब आपको ताकत का पता चल गया है। जैसे कि हमने आपको कल मेल भेजा था, हमने अपने पूर्व मुख्यमंत्री के साथ एयर इंडिया के प्लेन को क्रैश कर दिया। पुलिस ने सोचा होगा कि प्लेन क्रैश की बात झूठी है और इसे अनदेखा कर दिया होगा। हमारे पायलट को बधाई। अब आपको पता चल गया है कि हम खेल नहीं रहे हैं। अब आपको पता चल गया है। जयपुर पुलिस भी करेगी पूछताछ जयपुर में डीसीपी साउथ दिगंत आनंद ने बताया कि लड़की को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए जयपुर लाया जाएगा। उसने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम को उड़ाने की धमकी वाला ईमेल भेजा था। 8, 12 और 13 मई को सवाई मानसिंह स्टेडियम को उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसमें 13 मई को मिले मेल में बम से उड़ाने की धमकी के साथ ही रेप पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की गई थी। 9 मई को जयपुर मेट्रो को बम से उड़ने की धमकी मिली थी। जयपुर मेट्रो की मेल आईडी पर ईमेल मिला था। इसमें ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद जयपुर मेट्रो स्टेशन और ट्रेन दोनों को उड़ाने की धमकी दी गई थी, लेकिन जांच में कुछ नहीं मिला था। ---------------------------------------------- ये खबर भी पढ़ें... नरेंद्र मोदी स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी:पाकिस्तान से आया था GCA को ईमेल गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (जीसीए) को पाकिस्तान से एक ईमेल आया है, जिसमें नरेंद्र मोदी स्टेडियम को विस्फोट कर उड़ाने की धमकी दी गई है। जीसीए ने अहमदाबाद पुलिस को इसकी सूचना दी और अहमदाबाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों और बम निरोधक दस्ते की एक टीम ने स्टेडियम में जांच की है। पूरी खबर पढ़ें..
    Click here to Read more
    Prev Article
    अखिलेश ने कथावाचक को लखनऊ बुलाया, जिसे ब्राह्मणों ने पीटा:ढोलक गिफ्ट की, कथा कहलवाई; बोले- प्रभुत्ववादी सीमा लांघ गए
    Next Article
    Toothbrush in intestine: Rare surgery helps doctors remove item after 52 years; man says accidentally swallowed it at 12

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment