जम्मू डिविजन के 209 रेलवे कर्मचारियों को सम्मान:ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बेहतरीन सर्विस दी; 2 सैनिकों ने ही डिजाइन किया था ऑपरेशन सिंदूर का लोगो
2 months ago

जम्मू डिविजन के 209 रेलवे कर्मचारियों को मंगलवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान बेहतरीन सेवाएं देने के लिए सम्मानित किया गया। रेलवे की ओर से आयोजित एक प्रोग्राम में SDCM उचित सिंघल ने कर्मचारियों को सम्मान पत्र सौंपे। सिंघल ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जम्मू डिविजन के ऑपरेटिंग विभाग ने सभी ट्रेनों को समय पर चलाया और कमर्शियल डिपार्टमेंट ने यात्रियों को सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा में मदद की। इतना ही नहीं जम्मू डिविजन में कई विशेष आरक्षित ट्रेनें भी चलाई गईं, ताकि फंसे हुए यात्री अपने घर लौट सकें। उधर, भारत के ऑपरेशन सिंदूर का लोगो दो सैनिकों ने ही बनाया गया था। इसमें लेफ्टिनेंट कर्नल हर्ष गुप्ता और हवलदार सुरिंदर सिंह शामिल है। डिजाइन में ऑपरेशन का नाम मोटे अक्षरों में लिखा गया है। इसमें एक 'O' लाल सिंदूर सिंदूर के कटोरे जैसा है और उसमें से कुछ सिंदूर बिखरा हुआ है। यह बिखरा हुआ सिंदूर विधवा महिलाओं का प्रतिनिधित्व करता है। दरअसल, 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद 7 मई को भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) और पाक में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी। सेना ने 100 आतंकियों को मार गिराया था। इसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया। भारत-पाकिस्तान विवाद और ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े अपडेट पढ़ने के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए...
Click here to
Read more