Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    कौन है अनुष्का, जिसके कारण बेदखल हुए तेजप्रताप:भाभी के घर हुई थी पहली मुलाकात; आकाश पर बहन की शादी नहीं करने का था दबाव

    2 months ago

    14

    0

    बीते 3 दिनों से तेजप्रताप यादव अपनी कथित गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव को लेकर वायरल हैं। RJD सुप्रीमो लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेजप्रताप को पार्टी और परिवार दोनों से ही बेदखल कर दिया है। तेजप्रताप का पत्नी ऐश्वर्या राय के साथ तलाक का केस चल रहा है। इसी बीच उनकी अनुष्का के साथ फोटो-वीडियो वायरल हुईं है, जिसे देखकर दावा किया जा रहा है कि दोनों शादी कर चुके हैं। इस रिपोर्ट में जानिए, कौन हैं अनुष्का यादव और तेजप्रताप से उनकी मुलाकात की कहानी क्या है…। अनुष्का RJD सुप्रीमो लालू यादव के भतीजे नागेंद्र राय की पत्नी की दूर की रिश्तेदार हैं। उसका पूरा परिवार पटना के ही लंगरटोली में रहता है। अनुष्का के पिता मनोज यादव की जान पहचान नागेंद्र राय की पत्नी से थी। मनोज का परिवार अक्सर नागेंद्र के घर आता जाता था। नागेंद्र और तेजप्रताप दोनों चचेरे भाई हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि नागेंद्र के घर आने जाने के दौरान ही तेजप्रताप और अनुष्का की पहली मुलाकात हुई और दोस्ती बढ़ती चली गई। उन दिनों अनुष्का पटना के बिशप स्कॉट गर्ल्स स्कूल में पढ़ती थी। कई बार दोनों को पटना के कई इलाके में खासकर गांधी मैदान एरिया में देखा गया था। तेजप्रताप ने अनुष्का के भाई को बनाया नेता अनुष्का के भाई आकाश यादव की महत्वाकांक्षा नेता बनने की थी। मेल-जोल बढ़ने पर तेजप्रताप ने आकाश को राजनीति में आने का ऑफर दिया। तेजप्रताप तब छात्र राजद के संरक्षक थे। कहा जाता है कि अनुष्का के कहने पर ही तेजप्रताप यादव ने आकाश को छात्र राजद का प्रदेश अध्यक्ष बनाया था। अनुष्का के भाई को हटाया तो भिड़ गए थे तेजप्रताप आकाश तेजप्रताप खेमे के नेता थे। वह उनके लिए काम करते थे। अगस्त 2021 में उन्होंने छात्र राजद का एक कार्यक्रम आयोजित किया था। उसके बैनर-पोस्टर से तेजस्वी यादव की फोटो गायब थी। तब पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने सवाल उठाए। विवाद आगे बढ़ा तो पार्टी ने आकाश यादव को पद से हटा दिया और गगन यादव को कमान सौंप दी। तेजप्रताप को यह बात नागवार गुजरी और उन्होंने मोर्चा खोल दिया। तब तेजप्रताप ने अपने सरकारी आवास में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था, 'हम छात्र राजद के संरक्षक हैं और यह संवैधानिक पद है। छात्र राजद के किसी पद से किसी को हटाने के पहले नोटिस देना चाहिए।' उन्होंने कोर्ट तक जाने की धमकी दी थी। फिलहाल आकाश पशुपति कुमार पारस की पार्टी रालोजपा में प्रवक्ता हैं। तेजप्रताप को मोहरा बनाया गया लालू के भतीजे अर्जुन राय ने दावा किया कि, 'अनुष्का का पूरा परिवार षड्यंत्रकारी है। इन लोगों ने तेजप्रताप को मोहरा बनाया और आकाश को पार्टी में शामिल कराया।’ ‘आकाश ने तेजप्रताप और लालू परिवार का नाम लेकर पैसा कमाया। अनुष्का की मां का प्लान था कि बेटी को सेट कर दें। पैसा कमाकर बेटा को विधायक बनाया जाए। इन लोगों ने तेजप्रताप को भरोसे में लेकर ये पोस्ट उसके मोबाइल से किया है।' तेजप्रताप को हनी ट्रैप में फंसाया गया है लालू के भतीजे नागेंद्र यादव ने बताया- 'इस पूरे मामले में तेजप्रताप निर्दोष हैं। उसको हनी ट्रैप में फंसाया गया है। मैं अनुष्का और उसके पूरे परिवार को जानता हूं उनके चरित्र को भी जानता हूं। इस पूरे परिवार ने एक सोची समझी चाल के तहत अपने बेटे का भविष्य संवारने के लिए तेजप्रताप को फंसाया।' 'अनुष्का की मां ने भी उसके पिता को फंसा कर शादी की थी। इन लोगों की माली हालत खराब थी। कई बार मैने और मेरे ससुर ने इन लोगों की मदद की है। इनका पटना का भी घर मेरे ससुर के मदद से ही बना है।' 'इन लोगों का प्लान था कि तेजप्रताप को हनी ट्रैप में फंसा कर अनुष्का से शादी करा देंगे और आकाश का विधायक या एमपी बना देंगे। इसी सोच के साथ ये लोग चल रहे थे।' 'रही बात पोस्ट की तो ये आप नहीं कह सकते कि ये पोस्ट तेजप्रताप ने किया है। ये सारे पोस्ट भी वहीं परिवार करा रहा है।' आगे नागेंद्र यादव ने कहा कि 'तेजप्रताप के कंधे पर बंदूक रख कर इन लोगों ने ही चंद्रिका राय जी का भी घर बर्बाद कराया है।' 'अनुष्का लड़की स्कूल से कहा भागी थी। रात के 12 बजे 2 बजे तक गांधी मैदान के आसपास ये लड़की क्या करती थी। आकाश की मां 7 दिन तक किसके पास और कहां थी सब को मालूम है।' आकाश पर बहन की शादी नहीं करने का था दबाव दिसंबर 2024 में नागेंद्र राय और आकाश यादव में विवाद हुआ था। दोनों तरफ से रंगदारी का मामला दर्ज किया गया था। तब तत्कालीन टाउन DSP अशोक सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया था, ‘पुलिस ने रंगदारी और जान से मारने की धमकी की पड़ताल की तो पता चला कि ये पूरा मामला झूठा है। यह प्रेम-प्रसंग का मामला है।’ DSP ने बताया था, ‘आकाश की बहन और नागेंद्र राय के एक संबंधी के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। बात आगे बढ़ी और शादी तक पहुंची। नागेंद्र राय ने आकाश के परिवार पर शादी ना करने का दबाव बनाया और कहा कि लड़का पहले से शादीशुदा है। जबकि, आकाश की तरफ से कहा जा रहा था कि पुरानी शादी से तलाक लो और बहन से शादी करो। इसी बात पर नागेंद्र राय के पक्ष से कहा जाने लगा कि ना ही तलाक लेंगे और ना ही शादी करेंगे। इसी बात को लेकर पूरा विवाद है।’ 12 साल से रिलेशनशिप में हैं तेजप्रताप-अनुष्का! 24 मई 2025 की शाम तेजप्रताप के सोशल अकाउंट से पोस्ट हुई सूचना के मुताबिक, ‘दोनों 12 साल से रिलेशनशिप में हैं।’ हालांकि, तेजप्रताप ने बाद में इसका खंडन किया और अपने X अकाउंट पर लिखा, ‘मेरी आईडी हैक करके झूठी खबर दी गई है। अफवाहों पर ध्यान नहीं दें।’ अगर इस पोस्ट की मानें तो तेजप्रताप-अनुष्का 2013 से रिलेशनशिप में हैं। तेजप्रताप यादव की शादी मई 2018 में पूर्व सीएम दरोगा राय की पोती ऐश्वर्या राय से हुई थी। दोनों के तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है। परिवार के दबाव में तेजप्रताप ने शादी की तेजप्रताप के मामा सुभाष यादव ने कहा कि, 'जब तेजप्रताप की शादी ऐश्वर्या राय से हो रही थी, उस समय उन्होंने शादी से इनकार किया था, लेकिन परिवार के दबाव में यह शादी हुई। आज उसी का नतीजा है कि तेजप्रताप को पार्टी से बाहर निकाल दिया गया।' एक इंटरव्यू में तेजप्रताप ने स्वीकार किया था कि, ‘ऐश्वर्या से हमारी शादी दबाव में कराई गई थी। यह एक राजनीतिक शादी थी।’
    Click here to Read more
    Prev Article
    हरियाणा में परिवार के 7 लोगों ने सुसाइड किया:कर्ज से परेशान होकर जहर खाया; देहरादून से धीरेंद्र शास्त्री की कथा में आए थे
    Next Article
    Saudi to lift alcohol ban? Official denies report

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment