Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:जासूसी का आरोपी CRPF जवान पहलगाम में तैनात था; IPL फाइनल में सेना प्रमुखों को न्योता; सीजन में 106% बारिश का अनुमान

    2 months ago

    12

    0

    नमस्कार, कल की बड़ी खबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान और कांग्रेस के उन पर लगाए आरोपों की रही। एक खबर जासूसी के आरोप में पकड़े गए CRPF जवान की रही। सिर्फ मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में... ⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... 📰 कल की बड़ी खबरें... 1. PM बोले- ऑपरेशन सिंदूर कैमरे के सामने किया, ताकि कोई सबूत न मांगे; कांग्रेस बोली- मोदी डायलॉग मार रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में लगातार दूसरे दिन ऑपरेशन सिंदूर पर बात की। उन्होंने कहा- हमने आतंकवाद के 9 ठिकाने तय करके 22 मिनट में उन्हें ध्वस्त कर दिया। और ये सब कुछ कैमरे के सामने किया, ताकि कोई सबूत न मांगे। वहीं कांग्रेस ने पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों को न पकड़ पाने को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा- PM मोदी कभी प्रेम चोपड़ा की तरह तो कभी परेश रावल की तरह डायलॉग मार रहे हैं। कभी कहते हैं कि सिंदूर मेरी रगों में बहता है। गोलियां खाओ, रोटियां खाओ जैसे डायलॉग बोल रहे हैं। क्या यही एक गंभीर नेता का व्यवहार होता है? पढ़ें पूरी खबर... 2. पहलगाम में तैनात था जासूसी का आरोपी CRPF जवान; हमले से 6 दिन पहले ट्रांसफर हुआ था पाकिस्तान को खुफिया जानकारी देने के आरोप में 26 मई को गिरफ्तार CRPF जवान मोतीराम जाट को लेकर नया खुलासा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, मोतीराम की तैनाती पहलगाम में थी, आतंकी हमले से ठीक 6 दिन पहले यहां से उसका ट्रांसफर हुआ था। मोतीराम CRPF की 116वीं बटालियन में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) के पद पर तैनात था। उसे नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने 26 मई को दिल्ली से गिरफ्तार किया था। 6 जून तक NIA की कस्टडी में: पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी के बाद उसे 6 जून तक NIA की कस्टडी में भेजा गया है। NIA के मुताबिक, मोतीराम 2023 से पाकिस्तान के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी डिटेल शेयर कर रहा था। इसके लिए उसे अलग-अलग तरीकों से पैसे भी मिल रहे थे। पढ़ें पूरी खबर... 3. PAK बोला- मोदी का बयान नफरती; मोदी ने कहा था- अपनी रोटी खाओ, वरना मेरी गोली तो है ही पाकिस्तान ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया बयान पर एतराज जताया है। PAK विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि PM मोदी ने जिस तरह से हिंसा की बात की, वह एक न्यूक्लियर ताकत रखने वाले देश के नेता को शोभा नहीं देता। प्रधानमंत्री ने सोमवार को भुज में भी एक सभा की थी। यहां उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी दी कि सुख-चैन से जियो, अपने हिस्से की रोटी खाओ, नहीं तो मेरी गोली तो है ही। PM शहबाज ने कहा था- बातचीत के लिए तैयार: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सोमवार को कश्मीर और जल सुरक्षा जैसे मुद्दों पर भारत के साथ बातचीत की इच्छा जताई। शरीफ ईरान दौरे पर हैं। यहां ईरानी राष्ट्रपति मसूद पजशकियान के साथ राजधानी तेहरान में जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने यह बात कही। पढ़ें पूरी खबर... 4. 5वीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान के प्रोडक्शन मॉडल को मंजूरी; यह स्वदेशी तकनीक से बनने वाला दूसरा फाइटर जेट केंद्र सरकार ने 5वीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान यानी एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (AMCA) के प्रोडक्शन मॉडल को मंजूरी दी है। यह विमान स्वदेशी तकनीक से बनने वाला दूसरा फाइटर जेट होगा। इससे पहले भारत में लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA) तेजस और उसके एडवांस्ड वर्जन तेजस मार्क-1 को तैयार किया जा चुका है। पढ़ें पूरी खबर... 5. IPL क्लोजिंग सेरेमनी में ऑपरेशन सिंदूर के नायकों को मिलेगी सलामी; सेना प्रमुखों को किया इनवाइट BCCI ने 3 जून को अहमदाबाद में होने वाले IPL फाइनल मुकाबले में तीनों सेना प्रमुखों को आमंत्रित किया है। IPL की क्लोजिंग सेरेमनी में ऑपरेशन सिंदूर के लिए सेना के पराक्रम को सलामी दी जाएगी। बोर्ड के सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने कहा, 'हमने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाने के लिए ऐसा किया है।' क्लोजिंग सेरेमनी आर्म्ड फोर्सेज को समर्पित: BCCI के सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने सैकिया ने कहा, 'सेना की सराहना के तौर पर हमने समापन समारोह को आर्म्ड फोर्सेज को समर्पित करने और अपने नायकों को सम्मानित करने का फैसला किया है। क्रिकेट एक राष्ट्रीय जुनून है, लेकिन हमारा देश और इसकी संप्रभुता, अखंडता और सुरक्षा से बड़ा कुछ भी नहीं है।' पढ़ें पूरी खबर... 6. मौसम विभाग ने जारी किया मानसून का नया अनुमान; इस सीजन में सामान्य से ज्यादा बारिश होगी मौसम विभाग ने इस साल मानसून सीजन में सामान्य से ज्यादा बारिश होने का अनुमान जताया है। अर्थ साइंस मिनिस्ट्री के सचिव एम रविचंद्रन ने कहा कि जून में 106% ज्यादा बारिश होगी। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, ओडिशा और आस-पास के क्षेत्रों में इस बार सामान्य से ज्यादा बारिश हो सकती है। वहीं, पंजाब, हरियाणा, केरल और तमिलनाडु के कुछ इलाकों में सामान्य से कम बारिश का अनुमान है। पढ़ें पूरी खबर... 7. बेंगलुरु ने लखनऊ को 6 विकेट से हराया, IPL में अपना सबसे बड़ा स्कोर चेज किया रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने IPL इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा टारगेट चेज कर क्वालिफायर-1 में जगह बना ली। टीम ने सीजन के आखिरी लीग मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेट से हराया और 228 रन का टारगेट 18.4 ओवर में 4 विकेट पर हासिल कर लिया। RCB पॉइंट्स टेबल में दूसरा स्थान पर पहुंच चुकी है। अब टीम 29 मई को पंजाब किंग्स के साथ क्वालिफयर-1 खेलेगी। मैच के हाईलाइट्स: लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत 61 बॉल पर नाबाद 118 रन की पारी खेली। उन्होंने 11 चौके और 8 छक्के लगाए। मिचेल मार्श (67 रन) ने भी अर्धशतक लगाया। बेंगलुरु के कप्तान जितेश शर्मा ने 33 बॉल पर नाबाद 85 रन बनाए। मयंक अग्रवाल ने 23 बॉल पर नाबाद 41 रन की पारी खेली। विराट कोहली ने 54 रन बनाए। कोहली ने मौजूदा सीजन में 8वां और ओवरऑल 63वां IPL अर्धशतक लगाया है। उन्होंने IPL में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में डेविड वॉर्नर (62 फिफ्टी) का रिकॉर्ड तोड़ा है। 8. हरियाणा में एक परिवार के 7 लोगों ने सुसाइड किया; ममेरे भाई ने कहा- 20 करोड़ कर्ज था हरियाणा के पंचकूला में कर्ज से परेशान परिवार के 7 लोगों ने सोमवार देर रात जहर खाकर सुसाइड कर लिया। सभी लोग घर के बाहर खड़ी गाड़ी में थे। मरने वालों में प्रवीण मित्तल, उनकी पत्नी, मांता-पिता, जुड़वां बेटियां और बेटा है। प्रवीण मित्तल ने देहरादून में टूर एंड ट्रैवल्स का कारोबार शुरू किया था। वहां उसे घाटा हो गया। प्रवीण के ममेरे भाई संदीप ने कहा कि प्रवीण पर 20 करोड़ का कर्ज था। धीरेंद्र शास्त्री की कथा सुनने के बाद जहर खाया: सोमवार को बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री की कथा में गए थे। वहां से लौटते हुए इन्होंने ये कदम उठाया। गाड़ी से एक सुसाइड नोट भी मिला। जिसमें लिखा है, "मैं बैंकरप्ट हो चुका हूं।" सुसाइड नोट में जिन लोगों का जिक्र है, पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। पढ़ें पूरी खबर... 🎭 आज का कार्टून ⚡ कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… 🗣️ बयान जो चर्चा में है... 😲 खबर हटके... नेपाली शेरपा ने रिकॉर्ड 31वीं बार एवरेस्ट फतह किया 55 साल के कामी रीता शेरपा ने 31वीं बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की। वह सबसे ज्यादा बार एवरेस्ट फतह करने वाले शख्स हैं। उन्होंने अपना ही एक साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है। नेपाल के रहने वाले कामी 1994 में पहली बार एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचे थे। वे 31 साल में 31 बार एवरेस्ट की चढ़ाई कर चुके हैं। 📸 फोटो जो खुद में खबर है 🌟 भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… 🌍 करेंट अफेयर्स ⏳आज के दिन का इतिहास 📊 बाजार का हाल 🌦️ मौसम का मिजाज मेष राशि वालों का रुका काम पूरा हो सकता है। वृष राशि के नौकरीपेशा लोगों को महत्वपूर्ण अथॉरिटी मिलने की संभावना है। । जानिए आज का राशिफल... आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें...
    Click here to Read more
    Prev Article
    Deadline to file ITR extended to September 15 amid systems tweaks
    Next Article
    13 राज्यों में मानसूनी बारिश जारी, श्रीनगर में ओले गिरे:केरल में 600 घर क्षतिग्रस्त, ओडिशा के सभी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment