Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:PM बोले- सिंदूर मिटाने वाले का मिटना तय; नीतीश ने IAS के सिर पर गमला रखा; फ्रांसीसी राष्ट्रपति को पत्नी ने धकेला

    2 months ago

    13

    0

    नमस्कार, कल की बड़ी खबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे की रही। एक खबर बिहार के CM नीतीश कुमार से जुड़ी रही। सिर्फ मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में... ⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... 📰 कल की बड़ी खबरें... 1. PM मोदी बोले- सिंदूर मिटाने वाले का मिटना तय; पाकिस्तान को चेतावनी दी- अपनी रोटी खाओ, वरना मेरी गोली तो है ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे के पहले दिन वडोदरा, दाहोद और इसके बाद भुज पहुंचे। दाहोद में कहा, 'जब कोई हमारी बहनों के सिंदूर को मिटाएगा, तो उसका भी मिटना तय हो जाता है। भुज में कहा, 'आतंकवाद पाकिस्तान की सेना और सरकार के लिए पैसा कमाने का जरिया बन गया है।' उधर, वडोदरा में PM मोदी के रोड-शो में कर्नल सोफिया का परिवार पहुंचा। आज मोदी गांधीनगर में ₹5,536 करोड़ के प्रोजेक्ट्स लॉन्च करेंगे। भारत विश्व की चौथी बड़ी इकोनॉमी बन गया है। आज पाकिस्तान की हालत क्या है। पाकिस्तान के बच्चों-लोगों को सोचना होगा कि आपकी सेना, आपके हुक्मरान आतंक के साए में पल रहे हैं। वे आपके भविष्य को नष्ट कर रहे हैं। आपको अंधेरे में धकेल रहे हैं। पाकिस्तान की अवाम को आगे आना होगा। मोदी ने पाकिस्तान सरकार से कहा कि सुख-चैन की जिंदगी जियो, रोटी खाओ, वरना मेरी गोली तो है ही। -PM मोदी पढ़ें पूरी खबर... 2. देश में कोरोना के 1010 एक्टिव केस, अब तक 9 मौतें, केरल में सबसे ज्यादा 430 मरीज देश में इस महीने 9 कोरोना पेशेंट्स की मौत हो चुकी है। फिलहाल कोविड के 1,010 एक्टिव केस हैं। केरल में सबसे ज्यादा 430 पेशेंट हैं। महाराष्ट्र में 153 और दिल्ली में 99 नए मामले सामने आए हैं। ICMR के डायरेक्टर जनरल डॉ. राजीव बहल ने बताया कि देश में 4 वैरिएंट पाए गए हैं, लेकिन ये बहुत गंभीर नहीं हैं। पढ़ें पूरी खबर... 3. नीतीश ने IAS अफसर के सिर पर गमला रखा; लालू की बेटी बोलीं- CM का दिमाग विक्षिप्त हो चुका बिहार के CM नीतीश कुमार ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (ACS) एस. सिद्धार्थ के सिर पर गमला रख दिया। सिद्धार्थ पीछे हटे और गमला पास खड़े कर्मचारी को दे दिया। यह गमला IAS अफसर सिद्धार्थ ने CM को भेंट किया था। लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने X पर नीतीश कुमार को मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया। ऐसी ही कुछ घटनाएं, जिन्हें लेकर नीतीश चर्चा में रहे... पढ़ें पूरी खबर... 4. यूट्यूबर ज्योति 14 दिन की ज्यूडिशियल रिमांड पर, पाकिस्तान यात्रा का नया VIDEO सामने आया पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को हिसार कोर्ट ने 14 दिन की ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा है। उधर, ज्योति का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह पाकिस्तान के बाजार में घूम रही है। उसके आसपास AK-47 लिए पाकिस्तानी गार्ड्स भी नजर आ रहे हैं। इकोनॉमिक सेल ने भी पूछताछ की: हिसार पुलिस की इकोनॉमिक सेल ने ज्योति से 2 दिन पूछताछ की। हालांकि, पुलिस के हाथ ज्यादा कुछ नहीं लगा। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इकोनॉमिक सेल की पूछताछ में ज्योति ने किसी भी तरह की विदेशी फंडिंग से इनकार किया। ज्योति के बैंक खातों में कोई बड़ा लेनदेन भी नहीं मिला। ये भी जांच हो रही है कि कहीं हवाला के जरिए तो ज्योति तक पैसा नहीं पहुंचाया गया। पढ़ें पूरी खबर... 5. फ्रांसीसी राष्ट्रपति को पत्नी ने मुंह पकड़कर धकेला; मैक्रों असहज हुए, थोड़ी देर बाद साथ में प्लेन से उतरे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और उनकी पत्नी ब्रिगिट मैक्रों के बीच हुई झड़प का वीडियो वायरल है। जब मैक्रों और उनकी पत्नी ब्रिगिट विमान से उतरने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान उनकी पत्नी ने उनका मुंह पकड़कर धकेल दिया। मैक्रों कुछ पल के लिए चौंकते हैं, फिर जल्दी से अपने आपको संभालते हुए बाहर के लोगों की तरफ हाथ हिलाते हैं। इसके बाद ब्रिगिट मैक्रों के साथ प्लेन की सीढ़ियों से नीचे उतरती हैं। इस दौरान मैक्रों अपना हाथ उनकी तरफ बढ़ाने की कोशिश करते हैं, लेकिन वह इसे अनदेखा कर देती हैं। प्रेसिडेंट ऑफिस ने पहले नकारा, फिर कहा- मजाक था: मैक्रों के ऑफिस ने पहले तो इसे नकारा, लेकिन बाद में कहा कि यह दोनों के बीच हल्की-फुल्की तकरार थी। मैक्रों के एक करीबी ने मीडिया से कहा कि राष्ट्रपति और उनकी पत्नी हल्का-फुल्का मजाक कर रहे थे, लेकिन प्रो-रूसी ट्रोल्स ने इसे घरेलू विवाद के तौर पर पेश किया। पढ़ें पूरी खबर... 6. मुंबई में भारी बारिश, अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन में पानी भरा; पुणे में बादल फटा, घरों में पानी भरा मुंबई में सोमवार सुबह से तेज बारिश हो रही है। हाल ही में शुरू हुए वर्ली अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन में पानी भर गया। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 1 मई को ही इसका उद्घाटन किया था। पुणे-सोलापुर हाईवे पर पाटस इलाके में बादल फटने से पुणे के बारामती और इंदापुर में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई। केरल में भारी बारिश के चलते 9 जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद किए गए हैं। पढ़ें पूरी खबर... 7. नीति आयोग के सदस्य बोले– भारत चौथी बड़ी इकोनॉमी नहीं बना, ऐसा 2025 के अंत तक संभव नीति आयोग के सदस्य अरविंद विरमानी ने न्यूज एजेंसी PTI से भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर नया दावा किया है। विरमानी ने कहा- भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने की ओर अग्रसर है। मुझे व्यक्तिगत रूप से भरोसा है कि ऐसा 2025 के अंत तक हो जाएगा। इस बात को पुख्ता तरीके से रखने के लिए हमें 12 महीने का डेटा देखना होगा। तब तक यह पूर्वानुमान रहेगा। CEO ने 2 दिन पहले कहा था- मुकाम हासिल किया: विरमानी का दावा नीति आयोग के CEO बीवीआर सुब्रह्मण्यम के बयान के बिल्कुल उलट है। 24 जून को सुब्रह्मण्यम ने कहा था कि भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी बन गया है। इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड यानी IMF के आंकड़ों का हवाला देते हुए सुब्रह्मण्यम ने कहा था, 'हम चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं। आज भारत जापान से बड़ा है। अब केवल अमेरिका, चीन और जर्मनी ही भारत से बड़े हैं।' पढ़ें पूरी खबर... 🎭 आज का कार्टून ⚡ कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… 🗣️ बयान जो चर्चा में है... 😲 खबर हटके... बिल्ली संग नाव यात्रा के लिए नौकरी छोड़ी अमेरिका के ओरेगन स्टेट के एक शख्स ने अपनी बिल्ली के साथ नाव यात्रा करने के लिए नौकरी छोड़ दी। ओलिवर विडगर अपनी बिल्ली फीनिक्स के साथ वर्ल्ड टूर पर निकले हैं। विडगर ने यूट्यूब के जरिए नाव चलाना सीखा है। 📸 फोटो जो खुद में खबर है 🌟 भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… 🌍 करेंट अफेयर्स ⏳आज के दिन का इतिहास 📊 बाजार का हाल 🌦️ मौसम का मिजाज मेष राशि के वालों को बिजनेस में फायदा और अच्छा ऑर्डर मिलने की संभावना है। वृष राशि के नौकरीपेशा लोगों से अधिकारी खुश हो सकते हैं। जानिए आज का राशिफल... आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें...
    Click here to Read more
    Prev Article
    Face-shove by wife on foreign tour a joke: Macron
    Next Article
    शाह बोले- गोली का जवाब गोले से मिलेगा:पाकिस्तान भूला कि भारत में 11 साल से मोदी सरकार; आज पहलगाम में उमर कैबिनेट की बैठक

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment