प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे 5,100 करोड़ रुपए के नए प्रोजेक्ट्स शुरू करेंगे। इसमें ईटानगर के दो हाइड्रो प्रोजेक्ट शामिल हैं। प्रधानमंत्री ने खुद X पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी। इसके बाद PM मोदी 524 साल पुराने त्रिपुरा के माता त्रिपुर सुंदरी मंदिर जाएंगे। यहां वे री-डेवलप कैंपस का उद्घाटन करेंगे। यह मंदिर देश के 51 शक्तिपीठों में से एक है और त्रिपुरा की सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक माना जाता है। PM मोदी त्रिपुर सुंदरी मंदिर में पूजा-पाठ करेंगे माता त्रिपुर मंदिर परिसर में अब नया प्रवेश द्वार और तीन मंजिला कॉम्प्लेक्स बनाया गया है। इसका री-डेवलपमेंट प्रसाद योजना के तहत हुआ है, जिस पर 52 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च हुए हैं। इसमें 7 करोड़ रुपए राज्य सरकार ने दिए। खास बात यह है कि मंदिर का उद्घाटन नवरात्रि के पहले दिन होगा। प्रधानमंत्री यहां पूजा-अर्चना करेंगे। यह मंदिर ऐतिहासिक रूप से बहुत खास है। इसे 1501 में महाराजा धन्य माणिक्य ने बनवाया था और इसी के नाम पर राज्य का नाम त्रिपुरा पड़ा। कोलकाता के कालीघाट और गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर के बाद यह पूर्वी भारत का तीसरा प्रमुख शक्तिपीठ है। अरुणाचल में दो हाइड्रो प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे PM मोदी ईटानगर में 3,700 करोड़ रुपए से ज्यादा के दो बड़े हाइड्रो प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे। इन दोनों परियोजनाओं को अरुणाचल प्रदेश के सियोम उप-बेसिन क्षेत्र में बनाया जाएगा। इन परियोजनाओं में हेओ हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट (240 मेगावाट) और तातो-I हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट (186 मेगावाट) शामिल हैं। तवांग में 9,820 फीट की ऊंचाई पर बनेगा कन्वेंशन सेंटर प्रधानमंत्री मोदी अरुणाचल प्रदेश के तवांग में नए कन्वेंशन सेंटर की आधारशिला रखेंगे। यह 9,820 फीट की ऊंचाई पर होगा और इसमें एक साथ 1,500 लोग बैठ सकेंगे। यहां बड़े सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रदर्शनियां होंगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री 1,290 करोड़ रुपए से ज्यादा की कई परियोजनाओं की शुरुआत भी करेंगे। इनमें सड़क और स्वास्थ्य से जुड़े काम, फायर सेफ्टी की सुविधा और कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल जैसी योजनाएं शामिल हैं। तस्वीरों में देखिए रीडेवलप त्रिपुर सुंदरी मंदिर प्रसाद योजना के तहत हुआ पुनर्विकास त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने बताया कि प्रधानमंत्री की यात्रा की तैयारी और व्यवस्थाएं पूरी हो गई हैं। सीएम ने कहा कि उन्होंने पुनर्विकसित त्रिपुरा सुंदरी मंदिर और उसके आसपास के सौंदर्यीकरण का उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को आमंत्रित किया था। प्रसाद (तीर्थयात्रा पुनरुद्धार एवं आध्यात्मिक विरासत संवर्धन अभियान) योजना के तहत 524 साल पुराने त्रिपुरा सुंदरी मंदिर का 52 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से पुनर्विकास किया गया है। त्रिपुरा सरकार ने भी इस परियोजना में 7 करोड़ रुपए का योगदान दिया है।
12 किमी लंबा रोड शो भी करेंगे पीएम पुलिस महानिरीक्षक इप्पर मंचक के अनुसार, मंदिर परिसर और गोमती जिले के उदयपुर शहर में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है। OTPC पलाटाना से मंदिर तक 12 किलोमीटर का रोड शो भी आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए पूर्ण सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। त्रिपुरा पुलिस के साथ-साथ CRPF और BSF के जवान भी तैनात किए गए हैं। 9 दिन पहले मणिपुर गए थे पीएम इससे पहले प्रधानमंत्री ने 14 सितंबर को मणिपुर का दौरा किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुराचांदपुर और इंफाल पहुंचे थे। उन्होंने चुराचांदपुर में ₹7,300 करोड़ औ इंफाल में ₹1,200 करोड़ से ज्यादा की विकास परियोजनाओं की शिलान्यास और उद्घाटन किया था। मणिपुर में मई, 2023 में हिंसा भड़कने के बाद PM मोदी का यह पहला दौरा था। प्रधानमंत्री ने इंफाल में कहा- मणिपुर में किसी भी तरह की हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण है। हमें राज्य को शांति और विकास के रास्ते पर लेकर जाना है। चुराचांदपुर में PM ने कहा- मैं सभी संगठनों से शांति के रास्ते पर आगे बढ़ने की अपील करता हूं। मैं वादा करता हूं, मैं आपके साथ हूं। पढें पूरी खबर... ..................
Click here to
Read more