Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    तेजप्रताप बोले- अनुष्का के भाई आकाश ने वायरल की फोटो:मुझे बदनाम किया, वो जयचंद है; तेजस्वी को चेतावनी- सावधान रहें, वरना चुनाव में बुरा अंजाम होगा

    13 hours ago

    1

    0

    पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपनी गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव को जयचंद बताया है। उन्होंने X पर लिखा, 'आकाश यादव और कुछ जयचंदों के द्वारा हमारी फोटो को वायरल कर देना, हमारी राजनीति को खत्म करने की साजिश है।' 'इन जयचंदों को अभी पता नहीं कि हमारा नाम तेज प्रताप यादव है। तुम जैसे टुटपुंजिया लोगों से हमारा राजनीतिक जीवन खत्म नहीं होगा बल्कि हम और मजबूती के साथ आगे बढ़ेंगे। कोई जयचंद कितनी भी बड़ी से बड़ी भी साजिश कर ले, लेकिन वो हमसे कभी जीत नहीं पाएगा।' 'हम बिहार की राजनीति में अपने संगठन और सोशल प्लेटफार्म टीम तेज प्रताप यादव के माध्यम से पूरे राज्य में जन संवाद करेंगे और चुनाव भी लड़ेंगे। अब जिसको फरियाना है वो मैदान में आकर हमसे मुकाबला करे।' 'मेरी फोटो वायरल कर बदनाम करना चाहा' पोस्ट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें एक पत्रकार से बात करते हुए कहा, 'ये सब जयचंद हैं। मेरी फोटो को वायरल कर, मुझे फंसाने का काम किया गया। ये लोग मुझे बदनाम करने का काम करते हैं।' 'ये लोग देख रहे हैं कि हम आगे बढ़ रहे हैं तो हमारे पंख काटना चाहता है। हम उन्हें चुनौती देना चाहते हैं कि ज्यादा दिन आप बच नहीं पाएंगे।' 'मेरी तस्वीर वायरल किया है, मेरी ईमेज को डैमेज करने के लिए कई नकली फोटो भी वायरल की गई, लेकिन हम रुकने वाले नहीं हैं। अपनी टीम तेज प्रताप को मजबूत करेंगे। पूरे बिहार में हम घूमने का काम करेंगे।' तेजप्रताप का वो पोस्ट देखिए, जिस पर लालू ने उन्हें निकाला था तेजस्वी से बोले- समय रहते संभाल जाएं तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने छोटे भाई तेजस्वी से भी जयचंदों से सावधान रहने को कहा है। उन्होंने तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की यात्रा पर गंभीर सवाल खड़े करते हुए सोशल मीडिया पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने X पर 19 सेकेंड का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'मुझे समझ नहीं आ रहा है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव लोकतंत्र बचाने के लिए निकले हैं या फिर लोकतंत्र को तार-तार करने निकले हैं।' उन्होंने कहा, 'जिस प्रकार नबीनगर विधानसभा के विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह के वाहन चालक और एक पत्रकार के साथ मारपीट की गई, वह बेहद शर्मनाक और निंदनीय है।' 'लोकतंत्र की बात करने वाले लोग अपने ही कार्यकर्ताओं और अधिकारियों के साथ इस तरह का व्यवहार कर रहे हैं, तो आम लोगों के साथ कैसा व्यवहार करेंगे, इसकी कल्पना की जा सकती है।' उन्होंने इसे लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला बताते हुए कहा, 'मैं इसकी कड़ी आलोचना करता हूं।' साथ ही उन्होंने तेजस्वी यादव को चेतावनी भरे अंदाज में कहा, 'अभी भी समय है, अपने आसपास मौजूद “जयचंदों” से सावधान हो जाएं, नहीं तो आने वाले चुनावों में इसका भारी खामियाजा भुगतना पड़ेगा। अब आप कितने समझदार हैं यह चुनाव परिणाम तय कर देगा।' विधायक के ड्राइवर, पत्रकार से धक्का-मुक्की बता दें कि नबीनगर से राजद विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह के बॉडीगार्ड से कथित तौर पर राजद सांसद संजय यादव की झड़प हो गई। आरोप है कि इस दौरान सुरक्षाकर्मी और वहां मौजूद एक पत्रकार के साथ धक्का-मुक्की और गाली-गलौज भी की गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद तेज प्रताप ने राजद नेताओं को आड़े हाथों लिया। तेज प्रताप ने कहा कि पार्टी को ऐसे लोगों पर लगाम लगानी चाहिए, जो लोकतंत्र को नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जनता सब कुछ देख रही है और इसका जवाब आने वाले चुनावों में जरूर देगी। पार्टी से निकाले जाने के बाद तेजप्रताप ने X पर लिखा था- मेरी भूमिका सुप्रीम कोर्ट तय करेगा 19 जून को पहली बार तेजप्रताप यादव ने चेतावनी भरे लहजे में अपनी बात रखी थी। तेजप्रताप ने अपने X पर लिखा मेरी खामोशी को मेरी कमजोरी समझने की भूल करने वालो, ये मत समझना कि मुझे तुम्हारी साजिशों का पता नही, शुरुआत तुमने की है अंत मैं करूंगा। झूठ और फरेब के बनाए इस चक्रव्यूह को तोड़ने जा रहा हूं, तैयार रहना सच सामने आने वाला है, मेरी भूमिका मेरी प्यारी जनता और माननीय सर्वोच्च न्यायालय तय करेगा, कोई दल या परिवार नहीं। 30 जून को अनुष्का से मिलने पहुंचे थे तेजप्रताप लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव 30 जून को बाइक से अनुष्का यादव के घर पहुंचे। वो करीब 7 घंटे अनुष्का के घर पर रहे थे। अनुष्का के घर से निकलने के बाद तेजप्रताप यादव ने कहा कि, 'मेरा पारिवारिक रिश्ता है, इसलिए मिलने आया हूं। लोगों से मिलता जुलता रहता हूं।' पत्रकारों ने तेजप्रताप से पूछा कि, 'घर कब ले जाएंगे।' इस सवाल को तेजप्रताप टाल गए और गाड़ी का दरवाजा बंद कर लिया। तेजप्रताप बोले- प्यार किया, कोई गलती नहीं इससे पहले एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में तेजप्रताप माना कि अनुष्का के साथ उनकी फोटो सही थी। पोस्ट और फोटो भी उन्होंने ने ही सोशल मीडिया पर डाला था। उन्होंने ये भी कहा, 'प्रेम सब करते हैं, प्यार किया तो किया...कोई गलती नहीं की..कोई मुझे जनता के दिल से नहीं निकाल सकता।' तेजप्रताप ने कहा- 'मेरा ही पोस्ट था वो, फोटो-वीडियो भी मैंने ही डाले थे। पोस्ट मेरी ID से हुआ था। पोस्ट और तस्वीरें सही थीं। प्यार सब लोग करते हैं। प्रेम की कीमत भी चुकानी पड़ती है। प्रेम किया तो क्या, कुछ गलत नहीं किया। हम जनता के लिए काम करना चाहते हैं।' ----------------------------------------------- इसे भी पढ़िए.... तेजप्रताप की नई पार्टी- जनशक्ति जनता दल:2024 में बनाई थी, बांसुरी चिन्ह था; लालू के बड़े बेटे इसी से बिहार चुनाव लड़ेंगे बिहार में RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव जनशक्ति जनता दल से बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। तेजप्रताप के करीबी बालेंद्र दास ने 2024 में यह पार्टी बनाकर लोकसभा चुनाव लड़ा था। तब उनका चुनाव चिन्ह बांसुरी था। बालेंद्र दास अध्यक्ष और प्रशांत प्रताप राष्ट्रीय महासचिव थे। पूरी खबर पढ़ें।
    Click here to Read more
    Prev Article
    एल्विश के पिता बोले- प्रिंस नरूला से हुई थी कंट्रोवर्सी:इन्फ्लुएंसर हथियार लेकर गुरुग्राम आया था, धमकी दी; इससे पूछताछ की जाए
    Next Article
    Tattoo tech may help detect drink spiking

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment