Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    दिल्ली की रेखा सरकार के 100 दिन:दावा 20 कामों का, पर जनहित की दो ही योजनाएं जमीन पर उतर पाईं

    2 months ago

    13

    0

    दिल्ली में भाजपा सरकार के 100 दिन पूरे हो गए हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को दिल्ली को विकसित कर इन्फ्रास्ट्रक्चर से लैस और सुंदर शहर बनाने की घोषणा करते हुए 20 काम करने का दावा किया। भाजपा ने चुनाव से पहले दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाओं को विश्व स्तरीय बनाने का वादा किया था। चुनावी संकल्प पत्र में भी स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए भी कई घोषणाएं की थीं। लेकिन, दैनिक भास्कर की ग्राउंड रिपोर्ट में सामने आया है कि रेखा सरकार के 20 कामों के दावे के उलट जनहित के कामों की केवल 2 योजनाएं ही जमीन पर उतर पाई हैं। इनमें एक आयुष्मान भारत योजना है और दूसरी वय वंदना योजना। मोहल्ला क्लिनिकों को आरोग्य मंदिर में बदलने की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई रेखा सरकार ने 100 दिनों के कार्यकाल में आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में लागू कर दिया। इसके तहत आयुष्मान कार्ड बनाने शुरू भी हो गए हैं। वहीं, 70 साल से ऊपर के लोगों को 10 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज देने के लिए वय वंदना योजना शुरू की गई है और इसके लिए भी कार्ड बनने शुरू हो गए हैं। हालांकि, अभी तक 1139 आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोलने का काम शुरू नहीं हो पाया है। दिल्ली स्टेट हेल्थ मिशन के अधिकारियों ने बताया कि मोहल्ला क्लिनिकों के आरोग्य मंदिर में बदलने की प्रक्रिया अभी तक पूरी नहीं हुई है। सरकार का दावा है कि 1119 आरोग्य मंदिर खोले जाएंगे, जबकि सिर्फ 500 मोहल्ला क्लिनिक चल रहे हैं। ऐसे में 619 आयुष्मान केंद्र के लिए स्थान भी चिह्नित नहीं किए गए हैं। मात्र 100 दिन में ही दिल्ली को वेंटिलेटर पर पहुंचा दिया: कांग्रेस दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा सरकार जनता की उम्मीदों की अपेक्षा पर सरकार खरी नहीं उतरी। रेखा सरकार महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण, सुरक्षा व्यवस्था, नशे पर काबू पाना, नालों की सफाई, प्रदूषण से निजात दिलाने में फेल रही। उन्होंने आगे कहा कि जिस हरी भरी और स्वस्थ दिल्ली को कांग्रेस की शीला दीक्षित सरकार छोड़कर गई थी, उसको केजरीवाल ने पहले कार्यकाल में बीमार कर दिया और दूसरे में आईसीयू में पहुंचा दिया। अब रेखा सरकार ने मात्र 100 दिनों के कार्यकाल में वेंटिलेटर पर पहुंचा दिया है। रेखा सरकार को फेल बताना आप और कांग्रेस की कुंठा: ममगाई MCD की निर्माण समिति के पूर्व अध्यक्ष जगदीश ममगाई ने रेखा सरकार को 100 दिनों में फेल बताने के लिए आप और कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि रेखा सरकार को फेल बताना आप और कांग्रेस की पराजय से उपजी कुंठा है। उन्होंने कहा कि आतिशी मुख्यमंत्री और सौरभ भारद्वाज मंत्री रहे हैं। वे जानते हैं कि किसी भी योजना को जमीन पर उतारने से पहले बजट, निविदा व क्रियान्वयन में 8-10 माह लगते हैं। फरवरी 2015 में अरविंद केजरीवाल सरकार भी पहले 8 माह में आपके वादों में से कोई भी पूरा नहीं कर पाई थी। भाजपा के लोग झूठी रिपोर्ट देकर जनता को बहका रहे हैं: आप आप के दिल्ली प्रदेश के संयोजक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा के लोग झूठी रिपोर्ट देकर जनता को बहका रहे हैं, इसलिए हमने भी रिपोर्ट बनाई है। हम लोगों ने बहुत मेहनत से भाजपा के 100 दिन पूरे होने की रिपोर्ट पब्लिश कराई है। इस रिपोर्ट कार्ड में महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया गया है- जैसे कि दिल्ली में एक्सीडेंट में घायल होने वाले लोगों को प्राइवेट अस्पतालों में फरिश्ते योजना के तहत मुफ्त इलाज मिलता था, लेकिन भाजपा सरकार ने इस योजना को बंद कर दिया। उन्होंने सीएम से पूछा कि दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपए कब मिलेंगे? इनका कुछ पता नहीं... महिला सम्मान, सखी निवास छात्रावास योजना रेखा सरकार ने महिला सम्मान योजना के लिए 5100 करोड़ का प्रावधान किया है, पर महिलाओं के खाते में कब से 2500 रुपए आएंगे और कितनी महिलाओं को मिलेंगे, इसकी भी कोई जानकारी नहीं है। सखी निवास छात्रावास, 75 वर्ल्ड क्लास सीएम श्री स्कूल, डिजिटल लाइब्रेरी योजना जमीन पर कहीं नहीं हैं। परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि 460 बसों का सिर्फ नाम बदलकर देवी ईवी बसें कर दिया गया है। इन बसों की खरीद योजना सब पिछली सरकार में हो गई थी। अधिकारियों का कहना है कि सभी योजनाओं को लागू होने में देर लगेगी।
    Click here to Read more
    Prev Article
    Weight loss coach who dropped 20 kgs shares 5 morning routine for faster fat loss
    Next Article
    On the campaign trail, Elon Musk juggled drugs and family drama

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment