थरूर बोले-पाकिस्तान ने क्रॉस-बॉर्डर टेररिज्म किया तो सजा जरूर देंगे:कोई वहां से आए और हमारे लोगों को मार दे, इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी
2 months ago

भारत ने ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम हमले पर देश के पक्ष रखने के लिए 7 ऑल पार्टी डेलिगेशन बनाए हैं, जिनमें से 6 पहुंच चुके हैं। शशि थरूर की अगुआई वाला डेलिगेशन अमेरिका में है। न्यूयॉर्क में भारत के कॉन्सुलेट जनरल ने कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें भारतीय-अमेरिकी कम्युनिटी के लोग, लीडिंग मीडिया ऑर्गनाइजेशंस और थिंक टैंक शामिल हुए। थरूर ने कहा कि अगर पाकिस्तान या अन्य किसी देश की तरफ से क्रॉस बॉर्डर टेररिज्म होता है तो उसे सजा दिए बिना नहीं छोड़ेंगे। भारत ने पाकिस्तान को साफ संदेश दिया है। हमने कुछ भी शुरू नहीं करना चाहते। हमारी तरफ से आतंकियों को मैसेज दिया जा चुका है। ये हमारा न्यू नॉर्मल है। पाकिस्तान में बैठा कोई शख्स ये न सोचे कि वह सीमा पार करके आ जाएगा और हमारे लोगों को मार देगा। इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। और यह व्यवस्थित तरीके से होगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान, भारत के क्षेत्रों पर नजर रखता है और वे इसे किसी भी कीमत पर हासिल करना चाहते हैं। अगर वे इसे पारंपरिक तरीकों से हासिल नहीं कर सकते, तो वे इसे आतंकवाद के जरिए पाने के लिए तैयार हैं। यह स्वीकार्य नहीं है। उधर, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में भारतीय सेना के उत्तरी और पश्चिमी कमांड का दौरा किया। इन दोनों ही कमांड्स ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अहम भूमिका निभाई थी। सेना ने बताया कि CDS को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान आतंकी नेटवर्क, दुश्मन की सपोर्टिव संपत्तियों को खत्म करने की पूरी जानकारी दी गई। भारत-पाकिस्तान विवाद और ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े अपडेट पढ़ने के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए...
Click here to
Read more