Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    थार ने सड़क किनारे खड़े 4 लोगों को रौंदा, VIDEO:रोहतास में महिला की मौत; टक्कर मारने के बाद हवा में 7 फीट उछली गाड़ी

    4 days ago

    7

    0

    रोहतास में बेकाबू थार ने 4 लोगों को रौंद दिया। हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। 3 साल की बच्ची और 2 लोगों की हालत गंभीर है। हादसा काराकाट थाने के जमुआ पेट्रोल पंप के पास रविवार को शाम 6 बजे हुआ। मृतका की पहचान जमुआ गांव निवासी इंदु देवी (47) के रूप में हुई है। पेट्रोल पंप के CCTV में पूरा हादसा कैद हुआ है। इसमें सड़क पर तेज रफ्तार थार आती दिख रही है। थार पहले महिला को उड़ाती है फिर दीवार पर बैठे लोगों को। इसके बाद वो सड़क किनारे गिर जाती है। बताया जा रहा है कि गाड़ी में सवार लोग नशे में थे। 3 तस्वीरों में देखिए पूरा हादसा... CCTV में कैद हुआ पूरा हादसा ये हादसा पेट्रोल पंप के CCTV में कैद हुआ है। इसमें सड़क किनारे खड़ी एक महिला दिखाई दे रही है। साइड में बनी दीवार पर 2 लोग बैठे नजर आ रहे हैं। इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार में एक थार आई और महिला को उड़ाते हुए दीवार को तोड़कर सड़क किनारे गिर गई। दीवार पर बैठे लोग भी हादसे का शिकार हो गए। इसके बाद आसपास में मौजूद लोग वहां इकट्ठा हो गए। घायलों को गोड़ारी सीएचसी में ले जाया गया, लेकिन उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बिक्रमगंज रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने थार में सवार 2 लोगों को पकड़ लिया। थार का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने थार में बैठे दोनों युवक को जमकर पीटा। ग्रामीणों का आरोप है कि तीनों लोग शराब के नशे में थे। ग्रामीणों ने सड़क जाम की गुस्साए ग्रामीणों ने महिला के शव को बिक्रमगंज–डेहरी मुख्य मार्ग पर रखकर घंटों सड़क जाम कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, तो आक्रोशित लोग उनकी बात मानने से इनकार कर दिया। इसके बाद BDO राहुल कुमार सिंह ने लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन लोग सड़क जाम करने पर अड़े रहे। काफी मशक्कत के बाद प्रशासन के समझाने मुआवजा दिलाने का आश्वासन देने के बाद जाम को हटाया गया। पुलिस ने 2 लोगों को किया गिरफ्तार इस संबंध में काराकाट थाना प्रभारी भागीरथ ने बताया कि 'मामले में 3 लोगों पर FIR दर्ज हुआ है। 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। चालक अभी फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है। घटनास्थल से गाड़ी को जब्त करके थाने लाया गया है।' --------------------- ये खबर भी पढ़िए... कांवड़ियों की गाड़ी में दौड़ा करंट,तालाब में कूदे, 5 मौतें:भागलपुर में थाने के बाहर हंगामा; SDO बोले- यहां से हटिए नेता मत बनिए भागलपुर में सुल्तानगंज के करीब रविवार देर रात हुए एक हादसे में 5 कांवड़ियों की मौत हो गई। 4 घायल हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल कांवड़िए अभिषेक ने बताया, '9 लोग पिकअप से गंगा स्नान के लिए सुल्तानगंज जा रहे थे। वहां से जल भरकर जेठौर नाथ मंदिर में पूजा करने वाले थे।' 'शाहकुंड-सुल्तानगंज सड़क पर बेलथू के महतो स्थान के पास ऑटो रिक्शा को ओवरटेक करते समय पिकअप में करंट फैल गया। बचने के लिए वे 30 फीट नीचे पानी में कूद गए। ऊपर से उनके ऊपर गाड़ी गिर गई।' पूरी खबर पढ़िए
    Click here to Read more
    Prev Article
    बेगूसराय- वोटर लिस्ट में 18 मरे हुए लोगों के नाम:केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह जिसके श्राद्ध में गए; उसका नाम भी लिस्ट में जोड़ दिया गया
    Next Article
    World’s Boiling River stuns the world with deadly heat and Amazon mystery challenging science

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment